18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा

dholpur, बाड़ी. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में उठाया। उन्होंने नवीन मास्टर प्लान तैयार करने, बाड़ी नगरपालिका को क्रमोन्नत करने तथा रामसागर, वन विहार सेंचुरी का हैड क्वार्टर धौलपुर बनाने की प्रमुख रूप से मांग रखी।विधायक मलिंगा ने मांग उठाते कहा कि बाड़ी में पिछला मास्टर प्लान 2000 में घोषित किया गया था

2 min read
Google source verification
MLA Malinga spoke in the assembly regarding various demands

विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा

विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा

dholpur, बाड़ी. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में उठाया। उन्होंने नवीन मास्टर प्लान तैयार करने, बाड़ी नगरपालिका को क्रमोन्नत करने तथा रामसागर, वन विहार सेंचुरी का हैड क्वार्टर धौलपुर बनाने की प्रमुख रूप से मांग रखी।विधायक मलिंगा ने मांग उठाते कहा कि बाड़ी में पिछला मास्टर प्लान 2000 में घोषित किया गया था जिसके अंतर्गत कुछ भूमि को प्रदेश सरकार ने सरकारी उपयोग के लिए रिजर्व रखा था लेकिन वर्तमान में 2023 चल रहा है।

जबकि ऐसी भूमियों पर 90 से 95 फीसदी तक कॉलोनियां बस चुकी हैं। ऐसे में उक्त स्थानों पर रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा। न ही उनके पट्टे जारी हो पा रहे हैं। विधायक ने कहा कि बाड़ी की कृष्णा कॉलोनी, संत नगर रोड, कृष्णा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड तथा आनंद विहार कॉलोनी धौलपुर रोड ऐसे ही क्षेत्र है जो 2000 के मास्टर प्लान के तहत सरकारी उपयोग के लिए रखी गई थी। लेकिन वर्तमान में उक्त जगह नवीन कॉलोनिया पूरी तरह से बस चुकी हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को पुराने मास्टर प्लान को रद्द करते हुए उक्त इलाके में रहने वाले कॉलोनीवासियों को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी करने का आदेश दिया जाए।

नगरपालिका को क्रमोन्नत करने की मांग

विधायक ने बाड़ी नगरपालिका को क्रमोन्नत किए जाने की मांग की। जिसके अंतर्गत संबंधित मंत्री से मांग करते हुए कहा कि बाड़ी नगर पालिका 1953 की बनी हुई है। जबकि उक्त नगर पालिका क्षेत्र की जनसंख्या लगातार बढ़ी है। ऐसे में हर चीज का विकास हो चुका लेकिन बाड़ी नगरपालिका अब भी उसी कैटेगरी में काम कर रही है। पालिका को सी से बी ग्रेड में क्रमोन्नत करें।

वन विहार सेंचुरी क्षेत्र का मुख्यालय जिला मुख्यालय पर हो

विधायक ने कहा कि आज भी बाड़ी क्षेत्र के राम सागर बांध, वन बिहार सेंचुरी क्षेत्र सवाई माधोपुर हैड क्वार्टर के अंतर्गत आता है। जबकि उक्त दोनों तीनों सेंचुरी क्षेत्र में सारी भूमि जिले की है। ऐसे में सवाई माधोपुर का इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसलिए सेंचुरी क्षेत्र का हेडक्वार्टर धौलपुर हो जिससे स्थानीय पर्यटक स्थलों का विकास हो सके।