21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसंपर्क के दौरान विधायक शोभा रानी को करना पड़ रहा विरोध का सामना….. देखें वीडियो

- सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Shobha Rani is facing opposition during public relations.... watch video

जनसंपर्क के दौरान विधायक शोभा रानी को करना पड़ रहा विरोध का सामना..... देखें वीडियो

धौलपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के गति पकड़ ली है तो दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों को दौरे के दौरान लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसमें विकास कार्य के साथ अन्य मुद्दे शामिल हैं। शनिवार को धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग उनके सामने नाराजगी जताते दिखे।

इससे पहले भी एक और वीडियो सामने आया, जिसमें दूसरे प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण नारे लगाते दिख रहे हैं। जबकि विधायक शोभारानी और उनके समर्थक भी मौके से नारे लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे। वायरल वीडियो को लेकर विधायक कुशवाहा से उनका पक्ष जानने के लिए कई दफा संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, वायरल वीडियो दो-तीन दिन पुराने होने का दावा किया जा रहा है। बताते दें कि कांग्रेस भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी को धौलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले उन्होंने सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी।

वीडियो में वार्ड गठन को लेकर उठे सवाल

विधायक कुशवाहा को जनसंपर्क के दौरान एक में युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। वह विधानसभा के एक गांव में जनसंपर्क कर रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने अंवतीबाई बोर्ड की मांग को लेकर प्रत्याशी से सवाल किए। ग्रामीण युवाओ का कहना था कि विधायक शोभारानी ने लवकुश बोर्ड को लागू कर दिया। लेकिन अवंतीबाई बोर्ड को अभी तक लागू नहीं किया। जिसका जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद नारे भी लगे। शोर होने पर विधायक के साथ चल रहे कुछ लोगों ने युवकों को समझाने का प्रयास भी किया।