
वायरल वीडियो वाला मोबाइल बरामद, पूर्व दस्यु जगन गुर्जर को भेजा जेल....देखें वीडियो
वायरल वीडियो वाला मोबाइल बरामद, पूर्व दस्यु जगन गुर्जर को भेजा जेल....देखें वीडियो
- शुक्रवार को खत्म हुई थी तीन दिन की पुलिस रिमांड
- दूसरे प्रकरण में गिरफ्तार कर पुलिस फिर मांगेगी पीसी
धौलपुर. सदर बाड़ी थाना पुलिस ने पचास हजार के इनामी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर से विधायक को धमकी भरे वीडियो वायरल किए जाने वाला मोबाइल बरामद कर लिया है। उधर, जगन की तीन दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर उसे शुक्रवार को एससी/एसटी कोर्ट धौलपुर में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। बता दें, 7 फरवरी को जगन पुलिस गिरफ्त में आया था। करौली पुलिस का दावा है कि उसे मासलपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद धौलपुर पुलिस उसे सरमथुरा थाने ले आई थी। आठ फरवरी को उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था।
दूसरे मामले में करेंगे गिरफ्तार
जगन को फिलहाल प्रथम वायरल वीडियो मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 32/2022 में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। दूसरे वायरल वीडियो मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 38/2022 धारा 504, 506, 509, 153क आईपीसी व 67 धारा आईटी एक्ट में अलग से गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
मोबाइल किया बरामद
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जगन गुर्जर से पुलिस रिमांड के दौरान वीडियो शेयर करने वाली जगह की तस्दीक कराई गई। मध्यप्रदेश से मौका नक्शा बनाने के बाद वीडियो शेयर वाले मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई। जगन ने मोबाइल अपने गांव भवूतिपुरा में होना बताया। इसके बाद पुलिस ने जगन गुर्जर के घर जाकर मोबाइल बरामद कर लिया है।
इनका कहना है
जगन को दूसरे मामले में भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। पूर्व के प्रकरणों में उसकी जमानतें रद्द कराने की कार्रवाई भी जारी है।
- शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
Published on:
11 Feb 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
