
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास रविवार को मिले शव को लेकर राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तहकीकात करते हुए 72 घंटे के अंदर घटनाक्रम उजागर किया है। पुलिस ने बताया है कि मृतक सतीश गांव बरारा का निवासी था और उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी भरत सिंह के परिवार की महिला से मृतक सतीश के अवैध संबंध थे उक्त महिला और उसके परिवारजन करीब 15 साल से गांव बीच का पुरा शमशाबाद आगरा में निवास कर रहे हैं।
5 अगस्त 2023 को मृतक सतीश अपनी महिला मित्र से मिलने उसके गांव आया था जिसके बारे में पता चलने पर भरत सिंह ने अपने साथी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गांव बीच का पुरा शमशाबाद से सतीश को अपने साथ रात्रि में सिकरौदा मोड राजाखेड़ा ले आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत ने अपने साथियों के सहयोग से सतीश की गला घोट कर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को झाड़ियां में छुपा दिया।
पुलिस ने मामले में आरोपी भरत सिंह पुत्र उत्तम सिंह जाति बघेल निवासी गोपालपुरा थाना राजाखेड़ा, देशराज पुत्र छोटेलाल जाति बघेल निवासी गोपालपुरा थाना राजाखेड़ा, कन्हैया लाल वर्मा पुत्र श्रीनिवास निवासी महाराज सिंह की ठार छीतापुर थाना राजाखेड़ा और राजेश पुत्र जसवंत सिंह निवासी महाराज सिंह की ठार छीतापुरा थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ जारी है।
Published on:
10 Aug 2023 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
