scriptनगर पालिका कर्मचारियों का शराब पार्टी का वीडियो वायरल | Nagar Palika employees' liquor party video goes viral | Patrika News
धौलपुर

नगर पालिका कर्मचारियों का शराब पार्टी का वीडियो वायरल

राजाखेड़ा नगरपालिका में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पालिका का ही कर्मचारी अन्य कर्मियों व लोगों के साथ नगर पालिका परिसर में ही बने रेस्ट हाउस में शराब पार्टी कर रहे हैं। उक्त घटना का वायरल हुए कथित वीडियो में खुली बोतल और गिलास दिखाई दे हैं। उधर, ईओ ने मामले में जांच कराने की बात कही है।

धौलपुरJun 03, 2025 / 06:36 pm

Naresh

नगर पालिका कर्मचारियों का शराब पार्टी का वीडियो वायरल Nagar Palika employees' liquor party video goes viral
परिसर के रेस्ट हाउस में ही बोतल खोल पीने लगते हैं शराब

धौलपुर. राजाखेड़ा नगरपालिका में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पालिका का ही कर्मचारी अन्य कर्मियों व लोगों के साथ नगर पालिका परिसर में ही बने रेस्ट हाउस में शराब पार्टी कर रहे हैं। उक्त घटना का वायरल हुए कथित वीडियो में खुली बोतल और गिलास दिखाई दे हैं। उधर, ईओ ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
राजाखेड़ा नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने नगरपालिका के रेस्ट हाउस को ही अपना कथित रूप से आवास बना रखा है। इस कर्मचारी के अन्य लोगों के साथ पालिका के रेस्ट हाउस में ही शराब सेवन के वीडियो कई दिन से क्षेत्र में वायरल होकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि वह रेस्ट हाउस नगरपालिका के अतिथियों के लिए परिसर के भीतर ही बनाया गया है, जिसमें खाली होने पर अधिशाषी अधिकारियों के आवास के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा है, लेकिन उसके बावजूद वह वहां स्टे करता है।
– रेस्ट हाउस तो खाली है, और किसी को आवंटित भी नहीं किया गया है। मामले की जांच कर उक्त कर्मचारी को नोटिस जारी करेंगे।

-टीकेन्द्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजाखेड़ा

Hindi News / Dholpur / नगर पालिका कर्मचारियों का शराब पार्टी का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो