9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नगर परिषद ने 19 सफाई कर्मचारियों को किया सस्पेंड

नगर परिषद आयुक्त ने 19 सफाई कर्मचारियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इन कर्मचारियों की ड्यूटी नाला साफ करने के लिए लगाई गई थी, लेकिन तीन से चार दिन नाला साफ करने नहीं पहुंचने पर परिषद ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया। अब इन कर्मचारियों को भरतपुर अटैच कर दिया गया है।

नगर परिषद ने 19 सफाई कर्मचारियों को किया सस्पेंड Nagar Parishad suspended 19 sanitation workers
Ù»ÚU ÂçÚUáÎ ÏõÜÂéÚU

नाला साफ करने लागाई थी ड्यूटी, कार्य पर नहीं पहुंचने उठाया कदम

धौलपुर. नगर परिषद आयुक्त ने 19 सफाई कर्मचारियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इन कर्मचारियों की ड्यूटी नाला साफ करने के लिए लगाई गई थी, लेकिन तीन से चार दिन नाला साफ करने नहीं पहुंचने पर परिषद ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया। अब इन कर्मचारियों को भरतपुर अटैच कर दिया गया है।

पहले से ही कर्मचारियों की अभाव से जूझ रही नगर परिषद ने सोमवार को 19 सफाई कर्मचारियों को निलंबित करते हुए भरतपुर अटैच कर दिया। हालांकि यह कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए थे। लेकिन मानसून से पूर्व जल्द नाला साफ हो इसको लेकर परिषद ने इन कर्मचारियों को नाला साफ करने के कार्य में लगा दिया था। नाला सफाई कार्य में लगाने के तीन से चार दिन कर्मचारियों के नहीं आने पर नगर आयुक्त अशोक शर्मा ने इन 19 कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद सफाई कर्मियों के अभाव से जूझ रही परिषद को सफाई कार्य में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि यह सफाई कर्मचारी चेम्बरों की सफाई में लगे हुए थे, जिस कारण यह नाला सफाई कार्य करने के लिए नहीं पहुंच पाए।