
नेरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, हादसा टला
धौलपुर. सरमथुरा नगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 4 बजे रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर पहले बाड़ी से सरमथुरा आ रही नेरोगेज ट्रेन का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।
जानकारी के अनुसार धौलपुर से सरमथुरा आने वाले यात्रियों के लिए नेरोगेज ट्रेन बड़ा महत्वपूर्ण साधन है। यह सरमथुरा उपखण्ड सहित समीपवर्ती उत्तरप्रदेश के तांतपुर जाने वाले यात्रियों के लिए सीधा साधन है और इसी रेल से ही रोजाना गरीब तबका समेत सैकड़ों लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। उधर, हादसे की सूचना पर धौलपुर से रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को वापस पटरी पर लाने की तैयारी शुरू की। अचानक हुए हादसे सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
धूमधाम से विदा हुए गणपति, पार्वती नदी में हुआ विसर्जन
सप्त दिवसीय गणेश स्थापना महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। पाताल देवी नवयुवक गणेश मंडल की ओर से भी गणेश विसर्जन किया गया। इस दौरान मंडल के सदस्य एवं भक्तों ने नाच गाकर गणेश जी को विदाई दी।। गणेश विसर्जन के दौरान पाताल देवी मंदिर से गणेश जी की प्रतिमा की आरती कर उन्हें दोपहर 2 बजे फिर से नगर भ्रमण कराया। विसर्जन स्थल पार्वती नदी भूतेश्वर बसेड़ी के लिए यात्रा शुरू की, जहां पर श्रद्धालुओं ने गणेश जी को विदाई दी। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से फिर से आने जल्दी आने का आग्रह किया।
Published on:
08 Sept 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
