10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी परिवहन को बने नए रास्ते, बंद कराने को एसपी ने संभाली कमान

जिला पुलिस अधीक्षक ने मय जाप्ते के पहुंचे बसई डांग-जेसीबी के जरिए बंद कराए बजरी परिवहन के रास्ते, नष्ट कराया बजरी स्टॉक

2 min read
Google source verification
dholpur news dholpur

बजरी परिवहन को बने नए रास्ते, बंद कराने को एसपी ने संभाली कमान


-जिला पुलिस अधीक्षक ने मय जाप्ते के पहुंचे बसई डांग
-जेसीबी के जरिए बंद कराए बजरी परिवहन के रास्ते, नष्ट कराया बजरी स्टॉक
धौलपुर(बाड़ी). तू डाल...डाल...तो...मैं...पात...पात की कहावत धौलपुर पुलिस और बजरी माफियाओं के मध्य एकदम सटीक बैठ रही है। धौलपुर पुलिस अब बजरी माफियाओं के पीछे लग गई है। बजरी निकासी के सबसे मुख्य मार्ग मौरोली पर अस्थाई पुलिस चौकी लगने के बाद माफियाओं ने नए रास्ते बनाकर बजरी का परिवहन शुरू कर देने की सूचना पर मंगलवार को स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्वयं अपने स्तर पर कमान संभाली और मय जाप्ते, जेसीबी लेकर बसई डांग इलाके पहुंच गए। यहां बजरी परिवहन के रास्तों का अवलोकन करते हुए मुख्य मार्गों को चिन्हित किया और इन्हें बंद कराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई की सूचना पर बजरी माफियाओं में हडकंप मच गया और मामले को लेकर जानकारी जुटाते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि शहर के कोतवाली थाना इलाके के गांव मौरोली बजरी निकासी का सबसे मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर बजरी परिवहन रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौका मुआयना करते हुए यहां आधुनिक हथियारों से लैस 70 पुलिस जवानों की तैनातगी कर दी गई। अस्थाई पुलिस चौकी लगने के बाद एकाएक बजरी परिवहन पर रोक लग गई और पुलिस और आमजन ने राहत की सांस ली। इससे आए दिन शहरी क्षेत्र पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच होने वाली फायरिंग की घटनाएं तो रूकी है, साथ ही बजरी वाहनों से मार्ग पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाए भी रूक गई।
माफियाओं ने बनाया नया रास्ता
मौरोली गांव में पुलिस अस्थाई पुलिस चौकी लगने के बाद बजरी माफियाओं ने निकासी के लिए नया रास्ता बसई डांग इलाके से होकर बना लिया। हाल में शुरू ही इस मार्ग की भनक लगते ही स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मय पुलिस जाप्ते के मंगलवार को मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र के बजरी परिवहन के रास्तों का औचक निरीक्षण कर मुख्य रास्तों को चिन्हित किया और जेसीबी के जरिए रास्तों रोकने की व्यवस्था कराई गई। साथ ही जिले की सभी थाना पुलिस को बजरी परिवहन पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए। एसपी सिंह ने बताया कि जिले में कहीं भी बजरी परिवहन होने संबंधित थाना पुलिस उन्हें सीधा संपर्क कर सकती है, ताकि बजरी परिवहन पर रोक पूर्णतया पाबंदी लगाई जा सके।
बजरी स्टॉक किया नष्ट
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बसई डांग क्षेत्र से करीब 40 से 50 ट्रॉली बजरी का स्टॉक भी बरामद किया और जिसे जेसीबी की मदद से नष्ट कराया गया। जानकारी के अनुसार बसई डांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रेता माफियाओं द्वारा चोरी छिपे बजरी का स्टॉक कर रखा था, यहां पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने स्वयं की मौजूदगी में इस स्टॉक को नष्ट कराया। थाना प्रभारी हीरलाल मीणा ने बताया कि चंबल नदी के रास्तों से होकर रेता की निकासी की जा रही थी । थाना क्षेत्र के गांव देहरा की घाटी मेंं रेत के रास्तों को ब्लॉक किया। दूसरी कार्रवाई गांव नगर स्थित झाडयि़ों में रेत माफियाओं द्वारा रेत का भारी स्टॉक का रखा था। जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बजरी परिवहन के रास्तों को चिन्हित किया और जेसीबी से रास्ते खुदवाते हुए बड़े पत्थर रखवाए।

नहीं चलने दी जाएंगी बजरी
बजरी माफियाओं की हर गतिविधि पर पुलिस निगाह रखें हुए है, सूचना मिलने पर शीघ्र कार्रवाई की जाएंगी।
अजय सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक, धौलपुर