14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोखा में रखा मिला नवजात, परिजनों का नहीं चला पता

मनियां कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित तेरह पुलिया के पास रखे एक लकड़ी के खोखा से गुरुवार सुबह बच्चे की आवाज सुनकर लोग चौंक गए। अंदर खोखा में शॉल में नवजात लिपटा हुआ रखा था। लोगों ने इसकी सूचना मनियां थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास पड़ताल की लेकिन परिजनों के पता नहीं चलने पर पुलिस नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।

2 min read
Google source verification
खोखा में रखा मिला नवजात, परिजनों का नहीं चला पता Newborn found kept in a kiosk, no trace of family members

- मनियां में तेरह पुलिया के पास लकड़ी के खोखा में छोड़ गए अज्ञात जने

- नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती

dholpur, मनियां कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित तेरह पुलिया के पास रखे एक लकड़ी के खोखा से गुरुवार सुबह बच्चे की आवाज सुनकर लोग चौंक गए। अंदर खोखा में शॉल में नवजात लिपटा हुआ रखा था। लोगों ने इसकी सूचना मनियां थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास पड़ताल की लेकिन परिजनों के पता नहीं चलने पर पुलिस नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। सूचना पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा भी पहुंच गई और घटनाक्रम की जानकारी ली। नवजात बालक है और उसे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में रखा है। चिकित्सकों ने दो दिन पहले ही उसका जन्म होना बताया है। वहीं, स्थानीय पुलिस भी बालक को छोड़ कर गए अज्ञात जनों का ुसुराग लगाने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कस्बे से निकल रहे हाइवे संख्या 44 पर तेरह पुलिया के पास रखे एक लकड़ी के खोखानुमा दुकान के पास कुछ लोग निकल रहे थे। अचानक उन्हें बच्चे की आवाज सुनाई दी। पहले समझ में नहीं आया कि आवाज किधर से आ रही है। जिस पर लोग खोखानुमा दुकान के पास गए तो यहां अंदर शॉल में एक मासूम लिपटा हुआ था जो रो रहा था। लोगों ने पहले आसपास परिजनों को देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया जिस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लिया और आसपास बच्चे को छोडऩे वालों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। जिस पर वह बच्चे को जिला अस्पताल धौलपुर ले गए और सूचना दी। सूचना पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शर्मा धौलपुर चाइल्ड लाइन से वीपी सिंह, अरविंद सिंह, प्रीति, अमन रावत जिला अस्पताल पहुंचे और नवजात की जानकारी ली।

बच्चा स्वस्थ्य, चिकित्सकों की निगरानी में रखा

नवजात की चिकित्सकों ने जांच की, जिस पर उसे स्वास्थ्य बताया। चिकित्सकों ने नवजात का दो दिन पहले ही जन्म होना बताया है। फिलहाल नवजात को यहां निगरानी में वार्ड में भर्ती कराया है।

- नवजात मनियां में मिला था, जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वह स्वस्थ्य है। अगर अभिभावकों का पता नहीं चलता है तो उसे बाद में शिशुगृह में दाखिल कराया जाएगा।

- मधु शर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति धौलपुर