27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन का नहीं लगा सुराग, हत्या का अंदेशा

- ससुरालीजनों के खिलाफ अधिकारियों को सौंपा पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
No trace of sister found, suspicion of murder

बहन का नहीं लगा सुराग, हत्या का अंदेशा

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के कुम्हेरी निवासी अनुज परमार पुत्र रविन्द्र सिंह ने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर उसकी विवाहिता बहन का सुराग नहीं लगने पर हत्या का अंदेशा जताया है। भाई अनुज ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपे। इसमें ससुरालीजनों पर आरोप लगाए। वहीं, ससुरालीजनों ने दीप्ति उर्फ दीपा के लापता होने की गुमशुदगी मनियां थाने में दर्ज करा रखी है।

भाई अनुज ने बताया कि उसकी बहन दीप्ति की शादी करीब छह साल पहले इच्छापुरा थाना मनियां निवासी पृथ्वीराज सिकरवार उर्फ भूरा पुत्र अमर सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसे दहेज के लिए तंग करने लगे। आरोप है कि गत १५ फरवरी को उसके पति पृथ्वीराज, ससुर अमर सिंह, देवर राजकुमार समेत अन्य ने मनियां थाने में दीप्ति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी। अनुज का आरोप है कि १५ फरवरी को पृथ्वी सिंह का फोन आया कि उसकी बहन कही चली गई है। जिस पर वह गांव इच्छापुरा पहुंचा। यहां बहन नहीं मिली। भाई ने बहन दीप्ति की हत्या की आशंका जताई है। अनुज का आरोप है कि घर में जला हुआ सामान मिला और अन्य परिजन लापता थे। जेठ मिला जिसने कहा कि वह आग लगा कर चली गई है। घटना १४ फरवरी की शाम की बताई जा रही है। भाई ने पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच करने की गुहार लगाई है।