
जिला अग्रवाल महासमिति की बसेड़ी में आयोजित बैठक में समाज की महिलाओं के शादियों में निकासी के दौरान नाचने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलाध्यक्ष गिरीश गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। साथ ही इस निर्णय की कड़ाई से पालना कराने तथा निगरानी रखने पर भी समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति व्यक्त की।
महामंत्री प्रेमचंद मंगल ने बताया कि बैठक में समाज सुधार एवं कुरीति मिटाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी सेक्टर में रोजगार दिलाने के लिए समिति संयोजक सुनील गर्ग ने प्रयास तेज करने की बात कही।
साथ ही रक्तदान शिविर के लिए समाज के सभी घटकों द्वारा प्रभावी योजना बनाने पर बल दिया गया। वहीं अग्रसेन के नाम पर जिले में समाज के जरूरतमंद परिवारों, विद्यार्थियों को सहायता समिति के माध्यम से सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिष्ठानों व दुकानों का नाम भी अग्रसेन के नाम रखने का सुझाव रखा गया।
इसके अलावा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया गया। बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सिंहल 'अग्रोहाÓ, मुन्नालाल गोयल, कैलाश चंद, सुनील गर्ग, सतीश अग्रवाल, ऋषि मित्तल, राधेश्याम, सैंपऊ अग्रवाल समाज अध्यक्ष कुंजबिहारी गर्ग, युवा जिलाध्यक्ष योगेश मंगल, सरमथुरा अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल आदि ने सम्बोधित किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
