सारी-सारी रात विजिलेंस कर रही निगम की टीमें
15 लाख का जुर्माना, बकाया पर 7 ट्रांसफॉर्मर भी उतारे
dhopur, राजाखेड़ा. मुफ्त का चंदन...घिस रघुनंदन...वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे विद्युत चोरों पर अब निगम की स्ट्राइक अंधेरी रातों में भी जोरदार ढंग से चल रही है। निगम अधिकारियों ने चेतावनी भी दी है कि रातों में छतों पर छुपे हुए जंफर के तारों को पकडऩे के लिए अब निजी ड्रोन उड़ाकर भी जांच की जाएगी। जिसके बाद विद्युत चोरों के होश उड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
सहायक अभियंता आनंद तिवारी, कनिष्ठ अभियंता शहर मयंक मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल ने बुधवार को विद्युत का भरपूर उपयोग कर बिल भरने के नाम पर डकार ले रहे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव गाड़ी जोनावाद, देवखेड़ा और हरभल्लभ का पुरा से 7 ट्रांसफार्मर उतार कर निगम के भंडार में पहुंचा दिए जिनपर लगभग 14.5 लाख की बकाया राशि थी।
चोरी पर जबरदस्त स्ट्राइक
विद्युत चोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एसीए और अत्यधिक लोड लेने वाले उपकरणों को सर्च कर 40 वीसीआर मौके पर ही भर कर करीब 15 लाख का जुर्माना लगाया गया। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि वे विद्युत चोरी न करें, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर प्लांट लगवा कर योजना का लाभ लेकर कनेक्शन ले सकते हैं। जिसमें सरकार अनुदान भी दे रही है और 300 यूनिट्स एक दम फ्री मिलेगी। जिसका आम जन ज्यादा से ज्यादा फायदा लें, जिससे बिजली के बिल से राहत मिल सके।
बार-बार की ट्रिपिंग से अधिकारियों की नींद उड़ी
सहायक अभियंता ने बताया कि अभी रात के समय अत्यधिक लोड आने के कारण ट्रिपिंग आ रही है। जिस से ईमानदार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी लोग आए दिन शिकायत करते रहते हैं। निवारण के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो रात के समय विशेष लोड वालो को सर्च कर वीसीआर भर कर कनेक्शन काटेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी।
चोरी वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर
मयंक मिश्रा ने बताया कि जिन ट्रांसफॉर्मर्स पर अत्यधिक लोड है उनकी पहचान कर ली गई है और रात्रि में ड्रोन उड़ाकर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी । गौरतलाब है कि पेरेलल लाइन लोगों ने एक छत से होकर अनेक छतों पर डालकर तारों का जंजाल बना रखा है, जिससे वे मजे से विद्युत चोरी करते हैं और निगम के दस्तों की फोटोग्राफी में भी नही आ पाते। ऐसे में ड्रोन से उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी तत्पश्चात उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की कार्रवाई टीम में वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा, अकील खान, सोनेश, अनीश खान, वीरेंद्र सिंह राजवीर सिंह, हरवान सिंह, बंटी खां मौजूद रहे।
Published on:
12 Jun 2025 06:12 pm