20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यात्रियों को धौलपुर स्टेशन पर भी मिलेगा सरसों का तेल

एक स्टेशन एक उत्पाद काउंटर रविवार को शुरू किया गया है। स्टेशन पर इस क्षेत्र की पहचान सरसों का तेल बेचा जाएगा।

2 min read
Google source verification
अब यात्रियों को धौलपुर स्टेशन पर भी मिलेगा सरसों का तेल Now passengers will get mustard oil at Dholpur station also

- सरसों के तेल से महकेंगे देश की रसोई घर

धौलपुर.केन्द्र सरकार के वोकल फॉर लोकल विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना शुरू की गई। इसका उद्देश्य स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ छोटे उद्यमियों को अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत एक स्टेशन एक उत्पाद काउंटर रविवार को शुरू किया गया है। स्टेशन पर इस क्षेत्र की पहचान सरसों का तेल बेचा जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ही जिले के उत्पाद के बारे में जानकारी मिल सकें। इसके लिए रेलवे ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के लिए स्टॉल को शुरू किया है। पहले रेलवे स्टेशन पर दूध से बने प्रोडक्ट की स्टॉल शुरू करने की प्रक्रिया हो रही थी। लेकिन स्थानीय लोगों की ओर से रूचि नहीं दिखाने के चलते इसको शुरू नहीं किया जा सका। काफी महीनों से स्टॉल शुरू करने की रेलवे विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की जा रही थी। अब इसको शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर अब जिले का उत्पाद सरसों का तेल यहां स्टेशन पर मिलेगा। जिले में सरसों ज्यादा सरसों की खेती होती है। किसान यहां पर खेती पर ही निर्भर है। इसी को लेकर रेलवे ने यहां का उत्पाद सरसों का तेल को श़ुरू किया है। विभाग को इसके अच्छे परिणाम आने की संभावना बनी हुई है। पत्रिका ने 3 जून के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसका शीर्षक ‘शुभारंभ से पहले ही दम तोड़ गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने योजना को शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। उसके बाद स्टॉल को खरीदा गया। अब यह योजना शुरू कर दी गई।

सरसों तेल बनेगी पहचान

धौलपुर जिला अब अपनी पहचान कई प्रदेशों में दिखाएगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जिले के उत्पाद को लेकर अब स्टॉल खुद ही प्रदर्शन करेंगी। जिले की पहचान सरसों तेल से है जो कई देशों और प्रदेशों में अपना दम कायम रखें है। इसी को देखते हुए रेलवे ने अब रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पाद के बारे में लोगों को जानकारी हो जिससे जिले के उत्पाद को बढ़ावा मिलें। इसके लिए सरसों तेल की बिक्री शुरू कराई है।

छोटे उद्यमियों को मिला बड़ा बाजाररेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि अब जिले की पहचान कई राज्यों में पहुंचेंगी। वह छोटे उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिला है। रेलवे स्टेशन पर अब वह स्टॉल का संचालन करेंगे। रविवार से इसका संचालन शुरू हो गया है। यहां पर आने-जाने वाले यात्रियों को जिले की पहचान के बारे में भी जानकारी होगी।

एक जिला एक उत्पाद की स्टॉल शुरू हो गई है। दूध से बने प्रोडक्ट को लेकर लोगों में रूचि नहीं थी। इसलिए यहां पर सरसों की स्टॉल शुरू की गई है। जिससे यहां का उद्योग है।

- प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ रेलवे आगरा