
अब जेल से बाहर आने पर अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी पुलिस
धौलपुर. पुलिस ने अब आदतन अपराध करने वाले अपराधियों की कुंडली बनाना शुरु कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले अपराधियों पर अब विशेष अभियान के तहत नजर रख रही है। इस दौरान निगरानी की जाएगी कि, उनकी गतिविधियां क्या हैं, क्या जेल से बाहर आने के बाद फिर अपराधों में शामिल तो नहीं रह रहे हैं। अगर ऐसा है, तो तत्काल पुलिस उन पर न सिर्फ कार्रवाई करेगी, बल्कि ऐसे अपराधियों की थानों में सूची तैयार कर हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इस विशेष ऑपरेशन के तहत थाना मनियां के आदतन अपराधियों ज्वाला पुत्र होतीलाल गुर्जर निवासी जलालपुर थाना मनियां एवं दशरथ पुत्र दीवानसिंह गुर्जर निवासी दीवान का अड्डा मजरा राडौली थाना मनियां के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ये शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। जिनका थाना मनियां व आसपास के क्षेत्रों में भय व्याप्त है। जिनके विरुद्ध आमजन रिपोर्ट कराने से डरते है। जो कमजोर वर्ग व गरीब व्यक्तियों पर अत्याचार करते है। जिनके विरुद्ध गम्भीर प्रकृति के अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती की योजना, दलित उत्पीडऩ व अवैध हथियार रखने के 17 अभियोग दर्ज है। जिनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने और फरार अभियुक्त दशरथ गुर्जर की गिरफ्तारी करने के लिए हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोली गई है।
Published on:
16 Nov 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
