
अब ऑफिस बैठे पता चलेगा बांध का गेज,रामसागर और उर्मिला सागर बांध पर लगाई गई ऑटोमेटिक गेज मशीन
अब ऑफिस बैठे पता चलेगा बांध का गेज,रामसागर और उर्मिला सागर बांध पर लगाई गई ऑटोमेटिक गेज मशीन
-सेंट्रल वाटर कमीशन से जल्द वेबसाइट द्वारा जुडऩे का इंतजार
बाड़ी. उपखंड के रामसागर, उर्मिला सागर जैसे बड़े बांधों पर गेज मापने के लिए ऑटोमेटिक गेज स्टेशन स्थापित की गई हैं। ऐसे में अब मानसूनी बारिश के दौरान बांध के पानी का गेज नापने के लिए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को मैनुअल काम नहीं करना पड़ेगा। अपने ऑफिस में ही वे स्वचालित मशीन से पल-पल के गेज की जानकारी ले सकेंगे। साथ में वह आम जनता और लोगों को यह भी बता सकेंगे कि बांध में जलस्तर कितना हुआ है। कितने पानी की आवक हो रही है। ऐसे में अब रामसागर, उर्मिला सागर, तालाब शाही जैसे बांधों पर पानी का स्तर पता लगाने के लिए कुछ सेकंड का ही समय लगेगा। साथ में अधिकारी यह भी पता लगा सकते हैं, कि बाढ़ की स्थिति बन रही है या नहीं। 24 घंटे काम करने वाली यह ऑटोमेटिक गेज मशीन जनवरी महीने में ही सभी बांधों पर स्थापित कर दी गई थी। लेकिन सेंट्रल वाटर कमीशन द्वारा इन मशीनों को लगाने के बाद अभी तक साइट बनाकर इंटरनेट के जरिए विभाग की वेबसाइट एवं ऑफिस तक नहीं जोड़ा गया है, लेकिन जल्द ही जुडऩे की उम्मीद है।
सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता विवेक अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में मशीन बांध का पानी या गेज नापने के काम आएंगी। लेकिन आने वाले समय में इनसे और भी कई काम होंगे। यहां तक की मौसम की जानकारी तक की जा सकेगी। मशीन में सोलर प्लेट लगी है, जिनसे स्वचालित हैं और इनसे ऑनलाइन साइट बनाकर मोबाइलों को जोड़ा जाएगा। इससे बांध के गेज पर पल-पल की नजर रखी जा सकेगी। नहर के चलने पर भी अधिक पानी बांध से नहीं निकले, इसका भी पता लगाया जा सकेगा। साथ में यदि बांध में अचानक अधिक पानी की आवक भी होती है तो भी इस मशीन के जरिए पता लगाया जा सकता है। जिससे बाढ़ की स्थिति बनने से पूर्व ही चेतावनी जारी की जा सके।
फोटो कैप्शन: बाड़ी. रामसागर बांध पर लगाई गई ऑटोमेटिक गेज मशीन।
Published on:
08 Jun 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
