
नोटिस पर नोटिस चस्पा के बाद भी बकाएदार जमा नहीं कर रहे राशि
धौलपुर. उप पंजीयक कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों की अब खैर नहीं। बकाए को लेकर दो दिन की डेडलाइन के अंदर बकाया जमा नहीं करने की स्थिति में बकाएदार की संपत्ति कुर्क की जाएगी। रजिस्ट्रार कार्यालय में 231 ऐसे बकाएदार हैं जिनपर 7.20 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। हालांकि इनमें से 50 लोग ऐसे हैं जो 1.9 करोड़ की बकाया राशि जमा करा चुके हैं।
रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों की बकाया वसूली को लेकर तहसीलदार अलका श्रीवास्तव बकाएदारों के यहां जाकर नोटिस चस्पा किए। इस कड़ी में सोमवार को ऐसे 5 बकाएदारों के यहां नोटिस चस्पा किए गए जिनमें से 3 बकाएदारों ने अपना शुल्क जमा करा दिया। तो वहीं मंगलवार को भी तहसीलदार अलका श्रीवास्तव और भूअभिलेख निरीक्षक ऋषि कटारे ने बकाया वसूली को लेकर बकाएदारों के यहां जाकर नोटिस चस्पा किए। जिन्होंने जल्द से जल्द बकाया जमा कराने की बात कही। विभाग ने इससे पहले जनवरी माह में भी बकाएदारों के यहां बकाया राशि को लेकर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं।
रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर बकाएदारों के बकाया राशि जमा नहीं करने और आनाकानी को लेकर विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। नोटिस पर नोटिस चस्पा के बाद भी बकाएदार राशि जमा नहीं करा रहे। कार्यालय में 231 बकाएदारों पर 7.20 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। जिनमें से 50 न राशि जमा करा दी है। हालांकि अभी भी 181 बकाएदारों पर 5.3 करोड़ रुपए बकाया है। जिसको लेकर दो दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है। अगर ऐसे में यह बकाएदार अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराते हैं तो विभाग इनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगा।
Published on:
19 Mar 2025 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
