
अब अनजान नम्बर नहीं, कॉलर का डिस्प्ले पर आएगा असल नाम
धौलपुर. आपके मोबाइल में जिसका नम्बर सेव नहीं है। अब उसका भी नाम डिस्प्ले पर दिखेगा। वह भी केवाईसी अधिकारिता नाम आपको दिखाई देगा। इसके लिए जल्द सुविधा शुरू होने जा रही है। अगर आप भी अनचाही कॉल से परेशान हो गए हैं तो जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिलेगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही नई सेवा शुरू करने वाली है। ट्राई ने दूरसंचार नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सेवा शुरू करने की सिफारिश की है। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन अनुपूरक सेवा के तहत अब आप यह जान सकेंगे कि किसी अज्ञात नंबर से आपको कौन कॉल कर रहा है। यह कदम का सुझाव दूरसंचार विभाग ने ट्राई को दिया था। इसके बाद अब जल्द ही आपके मोबाइल पर नम्बर के साथ कॉलर का असली नाम भी आएगा। वहीं, नाम जो उसने अपने मोबाइल कनेक्शन के फॉर्म में दिया होगा। इससे फर्जी कॉल पर लगाम लगाई जा सकेगी।
डिस्प्ले पर देख सकेंगे नाम व नम्बर
इस सुविधा के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा। ट्राई ने कहा कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए।
किसी ऐप पर नहीं होना होगा निर्भर
यह सुविधा लागू होने के बाद आपको कौन कॉल कर रहा है। यह जानने के लिए आपको ट्ूकॉलर जैसे ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ट्राई ने अलग.अलग समूहों से मिले फीडबैक पर विचार करने और आंतरिक रूप से चर्चा करने के बाद कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सेवा को भारत के वऊोन सिस्टम में कैसे लाया जाए। इस पर फैसला लिया है।
नम्बर और कॉलिंग नाम होंगे रिकॉर्ड का हिस्सा
ट्राई ने इस व्यवस्था को लागू करने से जुड़े कुछ सुझाव भी दिए हैं। ट्राई की टीम ने कहा है कि कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिशेन (सीआईएल) अब कॉल करने वाले ग्राहक के टेलीफोन नंबर और कॉलिंग नाम दोनों को अपने रिकॉर्ड में शामिल करेगा ताकि आप कॉल उठाने से पहले कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर सकें। अब तक मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले शख्स का सिर्फ मोबाइल नंबर दिखाई देता था।
यह होगा फायदा
- यह केवाईसी आधारित होगा। आधार, पेन से जुड़ा हुआ होगा। सरकार की और से तय मानकों पर होगा।
- कोई भी फर्जी नाम नहीं लिख सकेगा। फिलहाल के ऐप में जो हम नाम चाहते हैं। वही स्क्रीन पर दिखता है।- अनजाने नम्बर भी सही नाम और शहर की सही जानकारी के साथ आएगी। इससे साइबर अपराध और बत्तमीजी जैसी घटनाएं बन्द होगी।
- आपके मोबाइल का डाटा भी विदेशी कंपनी के पास नहीं जाएगा। क्योंकि यह ऐप भारतीय है।
Published on:
27 Feb 2024 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
