11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब होगी साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी पर त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल गठित

- पुलिस अधीक्षक की पहल: व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9530411345 जारी - 1930 पर कॉल कर या ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ दर्ज कराएं शिकायत- सीएफएमसी ने दो मामलों में वापस कराए पैसे धौलपुर. दिनों दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को देखते पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने धौलपुर में साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल (सीएफएमसी) का गठन किया है।

2 min read
Google source verification
Now there will be quick action on cyber crime and online fraud, Cyber ​​Fraud Management Cell constituted

अब होगी साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी पर त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल गठित

अब होगी साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी पर त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल गठित

- पुलिस अधीक्षक की पहल: व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9530411345 जारी

- 1930 पर कॉल कर या ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ दर्ज कराएं शिकायत
- सीएफएमसी ने दो मामलों में वापस कराए पैसे

धौलपुर. दिनों दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को देखते पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने धौलपुर में साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल (सीएफएमसी) का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी पर त्वरित कार्रवाई के लिए व्हाट्सएप नंबर 9530411345 भी जारी किया है। सिंह ने बताया कि वर्तमान में साइबर फ्रॉड गैंग बेहद सक्रिय हैं। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ताओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। अनजान व्यक्ति को ओटीपी, के्रडिट-डेबिट कार्ड नंबर अथवा सीवीवी नंबर नहीं बताएं। अनजान व्यक्ति अगर ओटीपी पूछता है तो निश्चित ही वह ठगी करने की फिराक में है।

दो मामलों में कराए पैसे वापस

धौलपुर में बनाए सीएफएमसी ने दो मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगों की ओर से ठगे गए 2100 एवं 2300 रुपए पीडि़तों को वापस दिलाए।

ऐसे भी कर सकते हैं शिकायत

ठगी के शिकार लोग 1930 पर कॉल कर या ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग ष्4ड्ढद्गह्म्स्रशह्यह्ल को फॉलो कर भी ऑनलाइन ठगी के मामलों से बच सकते हैं।

अटेंड न करें अनजान लडक़ी के कॉल

लोगों को अनजान लडक़ी की ओर से व्हाट्सएप पर किए गए कॉल को भी अटेंड करने से बचना होगा। ऐसे कई मामलों में अश्लील कंटेंट के साथ पीडि़त का चेहरा रेकॉर्ड कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाती है।

इनका कहना है

बढ़ते साइबर क्राइम के बीच लोगों को सतर्क रहना होगा। ऐसा नहीं करने पर आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार बना जा सकता है।

- धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर