
- डिजिटल इंडिया
धौलपुर. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिय उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारम्भ की है। इस सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली समस्याओं से स्थायी निदान मिलेगा। जैसे पहले टिकट लेते समय खुले पैसे नहीं होने पर ओवर ओवरचार्जिंग तथा नगद भुगतान के समय भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं खत्म हो जाएगी। क्यूआर कोड से भुगतान करने पर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यात्री सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मण्डल में 02 यूटीएस, 02 पीआरएस, झांसी मण्डल में 40 यूटीएस, 4 पीआरएस एवं आगरा मंडल में 44 यूटीएस काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा है।
इस सुविधा से यात्रीगण यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान कर रेलवे टिकट खरीद पा रहे हैं। आसान टिकट वितरण में यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान यात्री सुविधाओं के विकास अहम रोल अदा कर रहा है। इसी क्रम में आगामी समय में प्रयागराज मंडल में 272, झांसी मंडल में 158 तथा आगरा मंडल में 89 कुल 519 अन्य काउंटरों पर यह सुविधा उपलबध कराई जाएगीञ जिससे उत्तर मध्य रेलवे में कुल 611 काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
Published on:
21 Aug 2024 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
