19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज को दी दवा की जानकारी नहीं दे पाए नर्सिंग प्रभारी, अतिरिक्त निदेशक ने जताई नाराजगी

  - मौसमी बीमारियों के बाद बढ़े डेंगू के मरीजों पर जताई चिंता - जयपुर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने ली स्वास्थ्य अधिकारी की ली समीक्षा बैठक - सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों के साथ मरीजों को दिए दिशा निर्देश

2 min read
Google source verification
Nursing in-charge could not give information about the medicine given to the patient, Additional Director expressed displeasure

मरीज को दी दवा की जानकारी नहीं दे पाए नर्सिंग प्रभारी, अतिरिक्त निदेशक ने जताई नाराजगी

धौलपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे बुखार व डेंगू के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग महकमे में हडक़ंप मच हुआ है। उधर, डेंगू मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, बुधवार को जयपुर के अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग डॉ.रवि प्रकाश शर्मा व चैन सिंह सोनी ने जिला अस्पताल में निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। टीम ने बाद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों के साथ बैठक डेंगू मरीजों केा लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें डेंगू को रोकने को लेकर बचाव की जानकारी दी। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार के साथ सबसे पहले मेल मेडिकल वार्ड में पहुंचे जहां पर भर्ती मरीजों की जांच व इलाज के बारे में नर्सिंग प्रभारी से जानकारी ली। लेकिन वह देर तक मरीज को दी जाने वाली दवा के बारे में जानकारी नहीं दे सकें। उन्होंने चिकित्सक से मरीज को समस्या के बारे में जानकारी ली।

वार्ड में एक ड्रिप स्टैंड पर पांच से छह खाली ड्रिप की बोतल लटकी देख नाराज हुए। मरीजों को इलाज के दौरान सुधार होने पर उन्हें दूसरे वार्ड में भर्ती को लेकर निर्देश दिए। इस मौके पर भरतपुर संभाग के चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ.प्रशांत कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.चेतराम मीणा, आरसीएचओ डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ.गौरव मीणा, अखिलेश गर्ग, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप बंसल तथा सीएचसी व पीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

भर्ती मरीज के पास मिली संदिग्ध डेंगू की रिपोर्ट, जताई नाराजगी

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ.शर्मा ने पुराना जनाना अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर यहां भर्ती बुखार व डेंगू की महिलाओं से इलाज व आराम के बारे में जानकारी ली। ज्यादातर महिलाओं ग्रामीण क्षेत्र से जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी। बुखार से पीडि़त महिलाओं के पास निजी पैथोलॉजी लैब से डेंगू जांच रिपोर्ट थी। जिसको लेकर निदेशक ने नाराजगी जताई। तत्काल सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा को लैबों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के पास भी निजी लैब से डेंगू की रिपोर्ट मिली। जबकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को एलाइजा जांच में ही डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट को विभाग मान्य करता है। पुराना जनाना में भर्ती महिलाओं के बारे में नर्सिंगकर्मी से जानकारी ली तो वह काफी देर बाद टीम के अधिकारी को जवाब दे पाया।

महिला वार्ड में मिले पुरुष, लगाई फटकार

जिला अस्पताल के पुराना जनाना वार्ड व सौ शैया वार्ड में भर्ती महिलाओं के वार्ड में सबसे ज्यादा पुरुष दिखाई दिए। जिसको लेकर टीम के निदेशक ने पुरुषों को देखकर काफी स्टाफ कर्मी को फटकार लगाई। वहीं महिला वार्ड में पुरुष की आवश्यकता को लेकर वार्ड बॉय से जानकारी ली तो जवाब नहीं दे सकें। बताते कि अस्पताल के महिलाओं वार्डों में पुरुष आराम आते-जाते रहते हैं। इन पर कोई रोकटोक नहीं है और नर्सिंग स्टाफ कमरे में बैठ कर केवल समय व्यतीत करता रहता है।

जलभराव बनी बड़ी समस्या

शहर की एक दर्जन कॉलोनियों में जलभराव वाली कॉलोनियों में ज्यादा मच्छर पनप रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह व आयुक्त किंगपाल सिंह को काफी बार लिखित अवगत करा चुके है। लेकिन उसके बाद भी जलभराव कॉलोनियों में साफ-सफाई नहीं हुई। जिसके कारण लगातार कॉलोनी में मच्छरों की वजह से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कहीं।