20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से जयपुर में धरना देंगे नर्सिंग कर्मी

धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Nursing workers will protest in Jaipur from August 23 if their demands are not met

मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से जयपुर में धरना देंगे नर्सिंग कर्मी

धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से आए नर्सेज ने राज्य सरकार की नर्सेज के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति से नाराज होकर 18 जुलाई से जयपुर समेत जिलों के मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। अगर इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो 23 अगस्त को जयपुर में सैकड़ों की संख्या में नर्सेज रैली निकालेंगे।

संघर्ष समिति के सदस्य महेंद्र त्यागी बताया कि 18 मई से नर्सेज कर्मी शांतिपूर्ण तरीके से जयपुर जिले में सरकार का ध्यानाकर्षण आंदोलन की ओर से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को रख रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं होने से नर्सेज को राज्य भर में संयुक्त संघर्ष समितियो का गठन कर आंदोलन करने के लिए विवश है। जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नर्सिंग भत्ता, वर्दी भत्ता, विशेष वेतन भत्ता सहित अन्य मांगे लंबित है। जिनका साढ़े चार वर्ष के इंतजार के बाद अभी तक समाधान नहीं हो सका। इस मौके पर अमृत लाल द्रोण, विकास त्यागी, अजय पूनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।