
जेल में मिली आपत्तिजनक सामग्री, नशे के काम आने वाला वर्जिन पेपर भी मिला
जेल में मिली आपत्तिजनक सामग्री, नशे के काम आने वाला वर्जिन पेपर भी मिला
- ब्लेड, काटने की पत्ती, मोबाइल एसेसरीज, बीड़ी-गुटखा आदि भी मिला
- जिला कलक्टर के नेतृत्व में आठ टीमों ने ली तलाशी, एसपी भी रहे मौजूद
धौलपुर. प्रशासन और पुलिस की ओर से जिला जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान यहां बड़ी मात्रा में आपत्तिजनकर सामग्री मिली है। वहीं, नशे के काम आने वाले वर्जिन पेपर का रोल भी मिला है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आठ टीमों ने अचानक जेल का निरीक्षण किया। इनमें एक महिला टीम भी शामिल रही। जेल की तलाशी में मोबाइल एसेसरीज, चार्जर का वायर, लोहे की पैनी पत्ती तथा ब्लेड भी मिले। तलाशी अभियान में अतिरिक्त जिजा कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, आरएएस अधिकारी मुकेश कुमार मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हर बैरक में माचिस व घी
तलाशी के दौरान लगभग हर बैरक से माचिस और घी बरामद किया गया। जेल प्रशासन का कहना था कि बैरक में पूजा के लिए यह सामग्री रखने की छूट दी गई है। इस पर जिला कलक्टर ने बैरक से माचिस आदि हटवाने के निर्देश दिए। सभी बंदियों को जेल परिसर में बने मंदिर में ही पूजा करने को कहा गया। जेल की तलाशी में लोहे की पैनी पत्ती और ब्लेड भी मिला।
यह है वर्जिन पेपर
सफेद, भूरे या अन्य रंग के महीन कागज के अंदरूनी सिरे पर गोंद की परत रहती है जो इस हिस्से को लेमिनेशन जैसा कर देती है। साथ में एक मोटे कागज का टुकड़ा दिया जाता है। पतले कागज को रोल कर नीचे मोटा कागज जोड़ दिया जाता है। इसमें पहले से मौजूद गोंद की वजह से दोनों हिस्से चिपक जाते हैं। नीचे वाला मोटा कागज फिल्टर और धुआं खींचने के नोजल की तरह काम करता है, जबकि ऊपर का हिस्सा खाली सिगरेट की तरह काम आता है। यह पेपर दुनिया के प्रसिद्ध धूम्रपान पत्रों में से एक है। यह प्राकृतिक धूम्रपान का अनुभव देता है।
इनका कहना है
जेल का औचक निरीक्षण किया गया। कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई हैं।
- अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर
Published on:
09 Feb 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
