
जल झूलनी एकादशी पर ठाकुर जी को कराया जल विहार, जयकारों से गूंजा तीर्थराज मचकुण्ड
धौलपुर. शहर में मंगलवार को तीर्थराज मचकुंड पर जल झूलनी एकादशी पर सरोवर के विभिन्न मंदिरों के ठाकुर जी को लेकर जयकारों के साथ श्रद्धालु मचकुंड सरोवर में पहुंचे। यहां पर ठाकुर जी को जल विहार कराने के साथ-साथ उन्हें नई पोशाक धारण कर शंख, झालर के साथ आरती की गई। इस दौरान लाड़ली जगमोहन मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, रानी गुरु मंदिर, राधा बिहारी मंदिर, पुलिस लाइन स्थित बिहारी जी मंदिर के ठाकुर जी सहित शहर भर के मंदिरों से प्रतिमाएं लेकर श्रद्धालु जल बिहार के लिए मचकुंड सरोवर पहुंचे।
इस दौरान महिलाओं की बड़ी संख्या मौजूदगी रही। पूजा-अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के चलते यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। साथ ही महिलाओं ने पूजा-अर्चना के बाद कीर्तन किया। कार्यक्रम को देखने के लिए अच्छी संख्या में युवा भी यहां पहुंचे और कार्यक्रम को मोबाइल कैमरे में कैद किया।
नगर में भ्रमण पर निकले ठाकुर जी, श्रद्धालुओं ने कराया नदी में स्नान
बाड़ी. कस्बा में मंगलवार को जल झूलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरों से ईश्वर को नोका बिहार के लिए कस्बा में भ्रमण कराया गया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों के पुजारी पुरोहित अपने-अपने देवी देवताओं को सिर पर बिठाकर नगर भ्रमण करते हुए तुलसी वन मुक्ति धाम पहुंचे। जहां पवित्र नदी में देवताओं का नौका विहार करवाया। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों के की ओर से अपनी श्रद्धा के मुताबिक ईश्वर से कामना कर उन्हें भेंट चढ़ाई। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष जल झूलनी एकादशी के दिन विभिन्न मंदिरों से झांकियां निकाली जाती हैं। जिनमें अधिकतर झांकियां पुरोहित तथा पुजारी अपने सिर पर रखकर नगर में भ्रमण करते हुए तुलसी वन मुक्तिधाम पहुंचते हैं।
Published on:
27 Sept 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
