20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी के निर्देश पर बाल वाहिनी बसों पर परिवहन विभाग ने चलाया औचक जाँच अभियान, संचालकों में मचा हड़कंप

ज़िला परिवहन अधिकारी ने किया अभियान का नेतृत्व अभियान के दौरान गंभीर कमियों वाले 14 वाहनों को किया ज़ब्त अभियान के दौरान तक़रीबन 83 वाहनों की जाँच यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले 27 वाहनों का किया चालान

2 min read
Google source verification
एसपी के निर्देश पर बाल वाहिनी बसों पर परिवहन विभाग ने चलाया औचक जाँच अभियान, संचालकों में मचा हड़कंप On the instructions of SP, Transport Department conducted surprise checking campaign on Bal Vahini buses, created panic among the operators

ज़िला परिवहन अधिकारी ने किया अभियान का नेतृत्व

अभियान के दौरान गंभीर कमियों वाले 14 वाहनों को किया ज़ब्त

अभियान के दौरान तक़रीबन 83 वाहनों की जाँच

यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले 27 वाहनों का किया चालान

धौलपुर । जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के दिशा निर्देशन में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग , जिला पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बाल वाहिनीयों का संयुक्त सघन जांच अभियान चलाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की 8 से 10 संयुक्त टीमें बनाकर जिला मुख्यालय स्थित विद्यालयों की बाल वाहिनियों की सघन जांच अभियान चलाकर नियम विरुद्ध संचालित बाल वाहिनियों पर विद्यालयो के सुबह खुलने से पूर्व उन पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। सघन जांच अभियान में 83 वाहनों की जांच की गई‌। बाल वाहिनी नियमो एवम यातायात नियमों की अवहेलना
को लेकर विभाग द्वारा 14 बाल वाहिनियों को जप्त किया गया है। जबकि कुल 27 बाल वाहिनियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई है ।

इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से बाल वाहिनियों के संचालकों को हिदायत दी गई है । कि वह स्कूल की बसों के लिए जो नियमावली है उसका कड़ाई से पालन करें तथा यातायात नियमों का पालन करें ।
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही बाल वाहिनी संयोजक समिति के अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालय संचालकों के साथ बाल वाहिनी संचालक समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।


उक्त अभियान मैं एवीएम कन्वेंट स्कूल,घंटाघर धौलपुर ,पंडित पब्लिक स्कूल,जीटी रोड धौलपुर ,संस्कार एकेडमी,गुलाब बाग धौलपुर ,न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल,गुरुद्वारा धौलपुर ,सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल,पुराना शहर धौलपुर ,ऋषि गालब स्कूल,जीटी रोड,धौलपुर ,शारदा विद्यापीठ,गौशाला धौलपुर ,वनस्थली विद्यापीठ, गौशाला धौलपुर,सनातन शिक्षा सदन,बाड़ी रोड धौलपुर ,इम्मानुएल मिशन स्कूल,रेलवे स्टेशन रोड धौलपुर,केशव विद्यालय,तोर धौलपुर ,पंडित उमादत्त पब्लिक स्कूल, नियर एसपी निवास धौलपुर आदि के बिना फिटनेस , हायर एंड रिवार्ड , बिना रिफ्लेक्टर बिना वर्दी ,बिना सीट बेल्ट एवम अन्य अपराधो मैं चालान बनाए गए ।