scriptसिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम ठगी मामले में एक गिरफ्तार | One arrested in fraud case in the name of getting contract in irrigation department | Patrika News
धौलपुर

सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम ठगी मामले में एक गिरफ्तार

निहालगंज थाना पुलिस ने सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक वांछित आरोपित देवी सिंह पुत्र भगवान सिंह जाट निवासी विश्नोदा को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरMay 19, 2025 / 06:10 pm

Naresh

सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम ठगी मामले में एक गिरफ्तार One arrested in fraud case in the name of getting contract in irrigation department
– झांसा देकर ठगे ३ लाख रुपए

धौलपुर. निहालगंज थाना पुलिस ने सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक वांछित आरोपित देवी सिंह पुत्र भगवान सिंह जाट निवासी विश्नोदा को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि गत 19 मार्च को मार्फत पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मिली शिकायत पर मुकेश कुमार पुत्र रामनरेश ठाकुर निवासी नागर थाना राजाखेड़ा हाल एसआर कॉलोनी तलैया रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें बताया कि विश्नोदा निवासी देवी सिंह नामक व्यक्ति उसकी टैक्सी किराये पर ले जाता था। पहचान होने पर उसने बताया कि उसकी जिले में कई अधिकारियों से जान पहचान है। उसके ङ्क्षसचाई विभाग में कई ठेका चल रहे हैं। अगर वह कहे तो उसे भी ठेका दिलवाने में मदद कर देगा। जिस पर उसने सरकारी महकमों में कुछ अधिकारियों से मुलाकात करवाई और फोटो खिंचवाए। जिस पर उसने ठेका में शामिल होने के लिए ऑनलाइन दो दफा करीब तीन लाख रुपए उसे ट्रांसर्फर किए। लेकिन उसके बाद उसने फोन उठाने बंद कर दिया। पता करने पर मालूम हुआ कि वह कोई ठेकेदार नहीं है और पहले भी ठगी कर चुका है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे धरदबोचा।

Hindi News / Dholpur / सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम ठगी मामले में एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो