scriptसमाज व दोस्तों के साथ लगवाते हैं मेडिकल कैम्प, पिता से मिली सीख | Organizes medical camps with society and friends, learnt from father | Patrika News
धौलपुर

समाज व दोस्तों के साथ लगवाते हैं मेडिकल कैम्प, पिता से मिली सीख

शहर में गडरपुरा मोहल्ला निवासी विशाल सिंघल और उनका परिवार भी ऐसा ही है। विशाल करीब चार साल से शहर में लगातार मेडिकल कैम्प लगवा रहे हैं और इन कैम्प में नामी चिकित्सक सेवा देने पहुंचते हैं। विशाल को यह सीखे पारिवारिक जींस के तौर पर मिली है। पहले उनके पिता अनिल कुमार सिंघल यह कैम्प लगाते थे लेकिन कोरोना काल के दौरान साल २०२१ में उनका देहांत हो गया। इसके बाद अब उनके ज्येष्ठ पुत्र विशाल इस कार्य में जुटे हुए हैं।

धौलपुरMay 19, 2025 / 06:23 pm

Naresh

समाज व दोस्तों के साथ लगवाते हैं मेडिकल कैम्प, पिता से मिली सीख Organizes medical camps with society and friends, learnt from father
– बड़े स्तर पर मेडिकल शिविर, लंगर और सामाजिक कार्यों में रहते हैं आगे

– पिता के देहांत के बाद बिजनेस संभाला और सामाजिक कार्यों में जुट गए

धौलपुर. समाज में कई लोग अपने-अपने स्तर पर आमजन की सेवा कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके परिवार के लोग समाज सेवा को अपना कर्तव्य मानकर सेवा करने में जुटे हैं। शहर समेत जिले में कई लोग हैं जो समाजसेवा के कार्य में बिना किसी शोरगुल के जुटे हुए हैं। पहले परिवार के लोग जुड़े, फिर दोस्त, परिचित और अब समाज और आमजन में भी उनके इस सामाजिक कार्यों में हाथ बंटा रहे हैं। शहर में गडरपुरा मोहल्ला निवासी विशाल सिंघल और उनका परिवार भी ऐसा ही है। विशाल करीब चार साल से शहर में लगातार मेडिकल कैम्प लगवा रहे हैं और इन कैम्प में नामी चिकित्सक सेवा देने पहुंचते हैं। विशाल को यह सीखे पारिवारिक जींस के तौर पर मिली है। पहले उनके पिता अनिल कुमार सिंघल यह कैम्प लगाते थे लेकिन कोरोना काल के दौरान साल २०२१ में उनका देहांत हो गया। इसके बाद अब उनके ज्येष्ठ पुत्र विशाल इस कार्य में जुटे हुए हैं। उनके साथ सहयोग में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कमल और राहुल सिंघल और उनकी टीम शामिल है।
25 को लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 25 मई को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित होगा। शिविर में नामी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। विशाल ने बताया कि शिविर सुबह 10से दोपहर २ बजे तक आयोजित होगा। इसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिल कुमार गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.शुभम अग्रवाल, मस्तिष्क एवं न्यूरो विशेषज्ञ डॉ.सोनदेव बंसल, गुर्दा, मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ.नमन सिंघल एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विमल गुप्ता सेवा देंगे। शिविर में ब्लड पे्रशर, ब्लड शुगर, ईसीजी व वजन इत्यादि जांच नि:शुल्क होंगी। शिविर में आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.आरएस गर्ग का विशेष सहयोग रहता है।
बाड़ी से आकर शहर में बसा परिवार

विशाल बताते हैं कि वह मूलतय बाड़ी के हैं। बाबा जगदीश प्रसाद सिंघल महाराना विद्यालय में शिक्षक थे, जिस पर बाद में परिवार साल 1980 में धौलपुर आकर बस गया। यहां गडरपुरा में बाद में खुद का मकान बनवा लिया। पिता अनिल कुमार ने स्नातक करने के बाद शुरू में दिल्ली की जिप कंपनी में मार्केटिंग का कार्य किया। करीब 12 साल कार्य करने के बाद नौकरी छोड़ और घर आ गए। इसके बाद साल 1998 में कैटरिंग और फिर साल 2005 में टैंट हाउस का बिजनेस शुरू किया। इस बीच वह जागरण, भंडारा करवाते रहते थे। साल 2018 से पापा ने बाबा जगदीश प्रसाद के नाम पर मेडिकल कैम्प आयोजित करना शुरू कर दिया। साल 2021 में देहांत होने पर फिर उन्होंने यह जिम्मेदारी ले ली और परिवार, परिचित और सभी के सहयोग से वह चार कैम्प आयोजित करवा चुके हैं। वह कहते हैं, उन्हें सामाजिक कार्य करने में आंनद महसूस होता है।

Hindi News / Dholpur / समाज व दोस्तों के साथ लगवाते हैं मेडिकल कैम्प, पिता से मिली सीख

ट्रेंडिंग वीडियो