
ओटीटी बन रहा पहली पसंद, केबल और चैनल से दूर हो रहे युवा
धौलपुर. युवाओं के पास अब टीवी पर कार्यक्रम देखने का समय नहीं रह गया है, यही कारण है कि ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म पर पिछले तीन साल में युवाओं की संख्या एकाएक बढ़ी है। इससे शहर व ग्रामीण इलाकों में मोबाइल डेटा का यूज भी बढ़ा है। दफ्तरों के साथ लोग अब घरों में भी वाईफाई का उपयोग कर रहे है। मोबाइल, टेबलेट व लेपटॉप पर ओटीटी प्लेटफार्म युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोगों को लुभा रहा है।
ओटीटी प्लेटफार्म के तेजी से बढ़ रहे उपयोग के कारण केबल और डीटीएच उपयोग करने वालों का ग्राफ कम हुआ है। यही कारण है कि युवाओं को फिर से टीवी से जोडऩे के लिए डीटीएच कंपनियों ने टीवी पर भी ओटीटी प्लेटफार्म की सुविधा मुहैया करानी शुरू कर दी है। केबल ऑपरेटरों का कहना है कि मोबाइल फोन और टीवी पर ओटीटी प्लेटफार्म के आने के कारण केबल व्यवसाय प्रभावित हुआ है। पहले जहां उपभोक्ता केबल पर निर्भर थे, वहीं अब 40 से 50 प्रतिशत मोबाइल फोन और ओटीटी पर विभिन्न कार्यक्रम देख रहे हैं।
30 से 35 प्रतिशत घटे उपभोक्ता
जानकारी के अनुसार बीते कुछ सालों में युवाओं ने केबल और टीवी से दूरी बनानी शुरू कर ली थी। वे मोबाइल फोन पर विभिन्न एप पर मनोरंजन के साधन तलाशते रहते थे, लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म आने के बाद उनका ग्राफ तेजी से कम हुआ और टीवी और केबल उपभोक्ताओं के ग्राफ में लगभग 30 से 35 प्रतिशत तक की कमी आ गई।
यह है अंतर
केबल: प्रतिमाह रिचार्ज, एचडी चैनल के लिए अलग से भुगतान, कई कंपनियों के रिचार्ज अधिक, पुराना कंटेंट
ओटीटी: एक माह से सालभर तक का रिचार्ज कम कीमतों पर, रोज नया कंटेंट
ये कंटेंट आ रहे पसंद: वेबसीरीज, थ्रिलर सीरीज, ड्रामा, विभिन्न जानकारियों वाले कार्यक्रम, देश-विदेश की सीरीज और उसके कंटेंट
इनका कहना है
ओटीटी प्लेटफार्म पर नए-नए कंटेंट आते हैं। इसमें मनोरंजन और जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी हैं। टीवी और केबल में निर्धारित मात्रा में मनोरंजन सामग्री है, जबकि ओटीटी में यह वल्र्डवाइड है। किसी भी इंडस्ट्री की सीरीज यहां बिना किसी मशक्कत के उपलब्ध है।
- मनीष गर्ग, ओटीटी यूजर
कई सारे ओटीटी प्लेटफार्म एप्लीकेशन हैं। जब भी समय मिलता है, उनमें वेबसीरीज या फिर मूवी देख लेते हैं। घर पर बैठकर टीवी देखने की मजबूरी भी नहीं है। यात्रा के दौरान यह काफी कारगर साबित होते हैं।
- मनोज पोसवाल, ओटीटी यूजर
Published on:
25 Jun 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
