
जगन से ज्यादा खतरनाक है छोटा भाई पप्पू डकैत
जगन से ज्यादा खतरनाक है छोटा भाई पप्पू डकैत
-एक बार भी नहीं पकड़ सकी है पुलिस
-गांवों में जगन से ज्यादा डकैत पप्पू का खौफ
-भाईयों के साक्ष्य को मिटाता है और गवाहों को धमकाता है
-जगन के चार भाईयों में सबसे छोटा है पप्पू
धौलपुर. कुख्यात डकैत जगन से भी ज्यादा खतरनाक उसका छोटा भाई है पप्पू डकैत। पप्पू पर करीब 50 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है, लेकिन अभी तक एक बार भी पुलिस पप्पू को पकडऩा तो दूर उसके ठिकानों तक को चिन्हित नहीं कर सकी है। पप्पू का पुलिस पकड़ से बाहर बना रहना जगन और उसके दो डकैत भाईयों के लिए वारदात साबित हो रहा है। कुख्यात जगन अधिकांश अपराधिक मामलों में साक्ष्य व गवाहों के अभाव में बरी भी हो चुका है। इस सब के पीछे उसके छोटे भाई पप्पू का गवाहों को धमकाने और साक्ष्य के मिटाने में अहम योगदान रहा है। धौलपुर के डांग क्षेत्र के गांवों में दस्यु जगन गुर्जर से ज्यादा उसके भाई पप्पू गुर्जर का खौफ है। चर्चा है कि फिर से जुर्म की दुनिया में आने के बाद जगन अपने भाई पप्पू की गंैग में शामिल हो गया था। जबकि जगन के दो बड़े भाई लाल सिंह व पान सिंह भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं।
Published on:
28 Jun 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
