
भीषण गर्मी में मरीज बेहाल, तीमारदार घर से ला रहे टेबिल फैन व पानी कैम्पर
धौलपुर. जिला अस्पताल के नए भवन में स्थित जनाना वार्ड में मरीज बीमारी के साथ-साथ गर्मी से भी दो-दो हाथ कर रहा है। उपचार कराने आए मरीजों को पहले सरकारी अस्पताल में बनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। दोपहर में लोग घरों से बाहर तक निकलने से बच रहे हैं। आला अधिकारी कार्यालयों में कूल-कूल हो रहे हैं, लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को पंखे की हवा भी दूभर हो रही है। हवा के साथ मरीज व तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मरीजों के परिजन पानी की बोतल और पाउच खरीद करने पानी पीने पर मजबूर हैं। कई मरीजों के परिजन घरों से पानी का कैम्पर लेकर आ रहे हैं। जबकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अस्पताल में दो वाटर कूलर लगे हुए हैं।
घर से आए पंखा और पानी की बोतल
अस्पताल में व्यवस्थाएं रामभरोसे हैं। मूलभूत सुविधाओं में शामिल पानी-बिजली की व्यवस्था लचर बनी हुई हैं। जिला अस्पताल के जनाना वार्ड में बुधवार को हाल बेहाल मिला। मरीज के परिजन पीने का पानी व हवा की व्यवस्था खुद करने पर मजबूर थे। पंखे नहीं चलने से कई बिस्तरों पर मरीज के परिजन खुद हाथ पंखा से हवा करते हुए दिखे। वहीं, कुछ तीमारदार घर से छोटा टेबिल फैन लेकर आए थे, जिससे मरीज को हवा मिल सके। शहर की तलैया निवासी महिला शंकुतला ने बताया कि वह चार दिन से अस्पताल में भर्ती है। यहां बैड के ऊपर लगा पंखा खराब पड़ा है। शाम होते ही वार्ड में मच्छर आ जाते हंै। साथ ही गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में घर से पंखा मंगाया है। पानी बाहर से बोतल लेकर आ रहे हैं।
चिकित्सक खुद ला रहे पानी बोतल
जनाना वार्ड मरीजों की भीड़ है। यहां वार्डों में बिस्तर खाली नहीं है। मरीज टेबिल पर ड्रिप लगवाते दिखे। वहीं, कुछ बैठकर ड्रिप लगवा रहे थे। यहां जनाना वार्ड में पेयजल की व्यवस्था खस्ता है। अस्पताल प्रशासन वाटर कूलर का दावा करता है। कई मरीज वाटर कूलर तलाशते दिखे, लेकिन उन्हें नहीं मिला। जबकि मरीजों के साथ यहां कार्यरत चिकित्सक भी घर से बोतलों में पानी लेकर आते हैं। तीमारदार बाहर से बोतल खरीद कर लाने पर मजबूर हैं।
अस्पताल में नहीं सुधर नहीं सफाई व्यवस्था
जिला अस्पताल में साफ. सफाई की स्थिति बदहाल बनी हुई है। अस्पताल में स्वच्छता मिशन के तहत सफाई की विशेष जिम्मेदारी दी है। इसके बाद भी सफाई कार्य संभाल रही दो फर्मों का ध्यान नहीं है। जिला अस्पताल में दोनों फर्मों के करीब 40 सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सफाई नजर नहीं आती है। स्वयं पीएमओ भी फर्म संचालक को फटकार और नोटिस थमा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
- जनाना वार्ड में कूलर की व्यवस्था कराई गई है। पंखे नहीं चल रहे हैं, इनकी जानकारी कर सही कराया जाएगा। दो वाटर कूलर लगे हैं। एक वाटर कूलर और लगवाया जाएगा। जिससे पानी के लिए किसी को परेशानी न हो।
- डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, जिला अस्पताल धौलपुर
Published on:
18 May 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
