13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को भी देनी पड़ सकती है परीक्षा, बंद हो सकता है इंटरनेट!

धौलपुर. तीन तारीखें बदलने के बाद आखिरकार 26 सितंबर को रीट भर्ती 2021 परीक्षा होने जा रही है। साल की सबसे बड़ी इस परीक्षा ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने, उनके ठहरने और खाने-पीने से लेकर नकल गिरोहों पर लगाम कसने के हरसंभव

2 min read
Google source verification

लोगों को भी देनी पड़ सकती है परीक्षा, बंद हो सकता है इंटरनेट!

- रीट परीक्षा में नकल रोकने की कवायद

- इस महीने हुई चारों परीक्षाओं में पकड़ा गया है नकल गिरोह

- नेटबंदी हुई तो लोगों को होगी रोजमर्रा के कामों में परेशानी

धौलपुर. तीन तारीखें बदलने के बाद आखिरकार 26 सितंबर को रीट भर्ती 2021 परीक्षा होने जा रही है। साल की सबसे बड़ी इस परीक्षा ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने, उनके ठहरने और खाने-पीने से लेकर नकल गिरोहों पर लगाम कसने के हरसंभव प्रयास पर काम चल रहा है। इस संबंध में इंटरनेट बंदी को लेकर सबसे बड़ा और लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर प्रभाव डालने वाला फैसला भी किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 26 सितंबर को परीक्षा के दौरान बारह से चैबीस घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर फिलहाल इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है।25 लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट में पच्चीस लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों को हर जिले में परीक्षा सेंटर दिए गए हैं। अकेले धौलपुर में 88 केन्द्रों पर 39355 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। राज्यभर में चार हजार से भी ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर 31 हजार से ज्यादा पदों के लिए दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होना है।पेपर लीक का डररीट से पहले सरकार को पेपर लीक होने का डर है। यही कारण है कि फिलहाल परीक्षा व्यवस्था के बारे में चुनिंदा अधिकारियों को ही जानकारी है। परीक्षा से एक घंटे पहले ही आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ केन्द्रों पर पेपर पहुंचाएं जाएंगे।इस महीने में 120 पकड़ेइस महीने एक ही सप्ताह में चार बार नकल गिरोह परीक्षा में सेंध लगा चुका है। इन परीक्षाओं में नीट, एसआइ भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक और डाक सेवा की भर्ती शामिल है। इन चारों परीक्षाओं में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले करीब एक सौ बीस बदमाशों को सात दिन के दौरान पकड़ा जा चुका है।इनका कहना हैइंटरनेट बंद करने के संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। राज्य सरकार से भी इस तरह का कोई निर्देश नहीं आया है। फिलहाल पूरा ध्यान व्यवस्थाओं पर है।राकेश जायसवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर। धौलपुर. नेट बंद का लोगो है।