2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीजी कॉलेज धौलपुर ने स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची की जारी

धौलपुर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर ने शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची जारी कर दी। इसमें सभी वर्गों की कट आउट शामिल है। सबसे अधिक कट ऑफ बीएससी (बॉयो) प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग में 79 फीसदी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
 PG College Dholpur has released the graduation first year merit list

पीजी कॉलेज धौलपुर ने स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची की जारी

धौलपुर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर ने शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची जारी कर दी। इसमें सभी वर्गों की कट आउट शामिल है। सबसे अधिक कट ऑफ बीएससी (बॉयो) प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग में 79 फीसदी रही। वहीं, बीएससी गणित में 76.60 फीसदी रही। जबकि सबसे कम बीकॉम प्रथम वर्ष में एससी वर्ग में 41.40 फीसदी रही।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.एसके जैन ने बताया कि विद्यार्थियों के मूल दस्तावेज का सत्यापन कार्य 22 से 26 जुलाई तक होगा। विद्यार्थी को मूल दस्तावेज के साथ स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ कॉलेज में सत्यापन कराना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद ही विद्यार्थी ई-मित्र पर जाकर अपनी रसीद जमा करा सकते हैं। वहीं फीस जमा नहीं होने पर प्रवेश निरस्त माना जाएगा।

-----------मैरिट लिस्ट कट ऑफ

कक्षा सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी एमबीसी

बीए प्रथम 73.80 53.80 55.60 58.00 40.60 65.30बीकॉम प्रथम 46.0 41.40

बीएससी(मैथ्य) प्रथम 76.60 65.60 52.20 62.80 55.40 61.20बीएससी(बॉयो) प्रथम 79.0 61.0 64.60 63.80 61.0 63.20

------------

वेटिंग लिस्ट कट ऑफ

कक्षा सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी एमबीसीबीए प्रथम 49.80 36.80 34 38.20

बीकॉम प्रथमबीएससी(मैथ्य) प्रथम 48.60

बीएससी(बॉयो) प्रथम 56.20 48.40 48.20 49.20 53.20 50.20