
ट्रेन की खिडक़ी से महिला से छीना फोन, 24 घंटे में जीआरपी ने पकड़ा आरोपी
धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस से दिल्ली से चलकर ग्वालियर जा रही महिला यात्री से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो महिला खिडक़ी के पास फोन पर बात कर रही थी। तभी एक युवक स्टेशन पर अधेंरा होने पर फायदा देख फोन छीनकर भाग गया। महिला ने ग्वालियर पहुंचकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद ग्वालियर से धौलपुर फोन कर मामले की जानकारी दी गई।
जीआरपी चौकी हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से चलकर ग्वालियर अपने घर जा रही महिला यात्री कृष्णा यादव पत्नी पवन कुमार की ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के रुकते ही एक युवक ने महिला यात्री का मोबाइल छीनकर भाग गया। महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन तब तक टे्रन स्टेशन से रवाना हो गई थी। जिसके बाद महिला ने ग्वालियर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के जरिए युवक के पास पहुंच गई। जिसमें मोबाइल छीनने वाला युवक रामबाबू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चित्रकूट बताया। जिसके खिलाफ भरतपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर लिया। जिसे कोर्र्ट में पेश किया जाएगा।
Published on:
09 Oct 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
