22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ माह से पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बहा व्यर्थ

बाड़ी रोड भोगीराम नगर के सामने बिजली और जलदाय विभाग कर्मचारियों के उदासीन रवैए के कारण सैकड़ों लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं। डेढ़ माह पहले 132 केवी लाइन बिछाने के चक्कर में टूटी पानी की पाइपलाइन आज तक नहीं जोड़ी गई है। जिस कारण जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया तो वहीं क्षेत्रीय घरों में पानी की सप्लाई में बाधा आ रही है।

3 min read
Google source verification
डेढ़ माह से पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बहा व्यर्थ Pipeline has been broken for one and a half month, thousands of liters of water wasted

-132 केवी लाइन बिछाने के दौरान पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त

-बिजली विभाग और जलदाय विभाग के कर्मियों का उदासीन भरा रवैया

धौलपुर. बाड़ी रोड भोगीराम नगर के सामने बिजली और जलदाय विभाग कर्मचारियों के उदासीन रवैए के कारण सैकड़ों लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं। डेढ़ माह पहले 132 केवी लाइन बिछाने के चक्कर में टूटी पानी की पाइपलाइन आज तक नहीं जोड़ी गई है। जिस कारण जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया तो वहीं क्षेत्रीय घरों में पानी की सप्लाई में बाधा आ रही है।

भोगीराम नगर के सामने बाड़ी रोड पर अंडरग्राउंड 132 केवी विद्युत लाइन डालने का कार्य किया गया था। इस दौरान बिजली कर्मियों के खुदाई के दौरान पेयजल सप्लाई पाइपलाइन टूट गई। मामले को डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन इसकी सुध जलदाय विभाग ने अभी तक नहीं ली, तो वहीं बिजली कर्मियों के उदासीन रवैया भी रहा कि उन्होंने मामले को जलदाय विभाग तक नहीं पहुंचाया। मगर इन दोनों विभागों के कर्मों का फल आम जनता भुगत रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल पाइप लाइन फूटने से क्षेत्र के आदर्श नगर, मनोहर विहार, मधुवन कालोनी सहित अन्य कालोनियों में पानी कम मात्रा में पहुंच रहा है। जिस कारण गर्मी के दिनों में वह पर्याप्त पानी भी स्टोर नहीं कर पा रहे। उन्होंने संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही जल्द से जल्द पाइपलाइन सुधार कार्य कराने की मांग की है।

डेढ माह से किसी किसी ने नहीं ली सुध

बिजली और जलदाय दोनों ही विभागों के उदासीनपूर्ण रवैया को इस बात से समझा जा सकता है कि पाइन लाइन को टूटे डेढ़ माह हो गया है, लेकिन जलदाय विभाग ने अभी तक इसी सुध नहीं ली। सबसे बड़ी बात यह है कि क्या कभी विभाग का कोई कर्मी से ओर नहीं आया होगा? आया क्या शासन प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारियों को नित प्रतिदिन इस ओर आगमन होता है, लेकिन आंखों पर लगे काले चश्में से शायद उन्हें यह टूटी पाइप लाइन दिखती नहीं।

खली प्लॉटों में भर रहा पानी

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने से जहां लगातार पीने योग्य पानी व्यर्थ बह रहा है तो वहीं पानी सडक़ से बहते हुए खाली प्लॉटों में भर रहा है। जिससे वहां मच्छर-मक्खी पनप रहे हैं। कई बार बच्चे पानी में फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में जहां कई जगह पानी नहीं है तो वहीं यहां पेयजल विभाग की कारगुजारी के चलते हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है।

दो दिन से नहीं आया क्षेत्र में पानी

एक ओर जहां पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पिछले डेढ माह से क्षेत्र की चार से पांच कालोनियों में पानी कम मात्रा में पहुंच रहा था तो वहीं पिछले दो दिनों से आदर्श नगर, मनोहर विहार, मधुवन कालोनी क्षेत्र में नलों में पानी ही नहीं आ रहा। गर्मी के मौसम में दो दिन से पानी नहीं आने से क्षेत्र के लोग हलकान हैं। इस स्थिति में लोग दिन भर पानी की जुगाड़ में इधर उधर बाल्टी लेकर देखे जा रहे हैं।

अगर पिछले डेढ माह से पाइप लाइन टूटी है तो यह गलत है, जल्द ही इसको दिखवाता हूं जिससे लाइन को दुरुस्त करवाएंगे। बाल खराब होने के कारण बाड़ी रोड की कुछ कालोनियों में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंच सका है।

- प्रताप सिंह, सहायक अभियंता पीएचर्ईडी धौलपुर

पेयजल पाइन लाइन फूटने के कारण पिछले डेढ माह से पीने योग्य पानी व्यर्थ बह रहा है। लेकिन जलदाय विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है। यह एक यहीं की बात नहीं हैं। शहर में कई जगह ऐसी जहां पेयजल लाइन फूट जाती हैं और विभाग देखता रहता है।

-शिवा, मनोहर विहार कालोनी

एक ओर जहां पानी की पाइप लाइन से व्यर्थ पानी बह रहा है वहीं पिछले दो दिन से नलों में पानी तक नहीं आया है। समझ नहीं आता जलदाय विभाग क्या कर रहा है। क्या इन लोगों को यह टूटी पाइप लाइन दिखती नहीं। गर्मी में कई जगह लोगों को पीने को पानी नसीब तक नहीं होता।

-हरिओम परमार, आदर्श नगर