
मेडिकल कॉलेज का पीएम ने किया लोकार्पण, कार्यक्रम से कांग्रेस ने बनाई दूरी
धौलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रदेश के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वर्चुअल माध्यम से धौलपुर समेत पांच मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण एवं सात का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावाटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम स्थल से ही उन्होंने शहर में बाड़ी रोड स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का पीएम ने लोकार्पण किया। जबकि धौलपुर कार्यक्रम स्थल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार बटन दबा मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम का लोकार्पण किया। धौलपुर मेडिकल कॉलेज भवन करीब 150 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। वर्तमान में यहां एमबीबीएस विद्यार्थियों का प्रथम बैच की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ.प्रवीण ने कहा कि आज देश में हर जगह खुशहाली का माहौल है। धौलपुर में मेडिकल कॉलेज खुलने से अब छोटे शहरों के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जिले में नए मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी। बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में मेडिकल की पढ़ाई को मातृभाषा में कराने का भी रास्ता खोल दिया है। अब ये नहीं होगा कि अंग्रेजी न जानने की वजह से किसी गरीब की बेटी और बेटा डॉक्टर नहीं बन पाया। ये सब भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है। धौलपुर के इस मेडिकल कॉलेज से नए विद्यार्थी यहां से डॉक्टर बनकर निकलेंगे। कार्यक्रम में धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर कोई खुश हैं। केन्द्र की योजनाओं से हर किसी को लाभ मिल रहा हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से गरीब का बेटा भी अब डॉक्टर बन सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा ही किसान का दु:ख-दर्द को समझती है। इसलिए नौ वर्षों से किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं।
कार्यक्रम में विधायक शोभारानी कुशवाहा, जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, पूर्व विधायक रानी कोली, पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, विवेक सिंह बोहरा, भाजपा नेता डॉ.शिवचरन कुशवाह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.श्रीकांत असावा, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पूर्व जिला प्रमुख किशन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख दुर्ग सिंह अंधाना, मानविका मुदगल, विशंभर दयाल शर्मा, जयवीर पोसवाल, भूपेन्द्र घुरैया, पूर्व विधायक सुखराम कोली, सतेन्द्र पराशर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
गर्मी में कार्यकर्ता दिखे परेशान
मेडिकल कॉलेज में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग गर्मी से परेशान दिखे। कार्यक्रम में शामिल हुए नर्सिंग विद्यार्थी भी उमस भरी गर्मी में बेहाल थे। उधर, कार्यकर्ता गमछा से पसीना पोंछते दिखाई दिए। पंडाल में हवा की कोई व्यवस्था न होने से गर्मी अधिक थी। हालांकि, इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते हुए बन रहा था। बीच-बीच में उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तीन विधायक
मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में जिले के तीन विधायक नदारद दिखे। इसमें राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा व बसेड़ी के खिलाड़ी लाल बैरवा शामिल हैं। जबकि धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा कार्यक्रम में मौजूद रही। खास बात ये है कि शोभारानी पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कार्यक्रम में लगातार नजर आ रही है। हाल में मुख्यमंत्री ने एक सभा में उनके कार्यों की प्रशंसा की। वहीं, कार्यक्रम से कांग्रेस नेताओं ने दूरी बनाए रखी थी।
कार्यक्रम समाप्त होते ही बरसे मेघ
मेडिकल परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि समेत अन्य लोग नवीन भवन में निरीक्षण करने जा रहे थे। इस बीच मौसम अचानक बदला और झमाझम बरसात शुरू हो गई। बारिश करीब 20 मिनट तक रही है। हालांकि, शहर में बरसात नहीं थी। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Published on:
28 Jul 2023 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
