18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली दहेज हत्या के आरोपी फरार

धौलपुर जिला मुख्यालय पर पिछले 4 दिन पहले राधा बिहारी मंदिर के पास नवविवाहिता कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराली जनों ने मिलकर हत्या कर दी और बाद में उसे फंदे से लटका दिया स घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार चल रहे हैं स वहीं दूसरी ओर 4 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं

2 min read
Google source verification
Police absconding for dowry murder even after 4 days

4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली दहेज हत्या के आरोपी फरार

4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली दहेज हत्या के आरोपी फरार
धौलपुर जिला मुख्यालय पर पिछले 4 दिन पहले राधा बिहारी मंदिर के पास नवविवाहिता कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराली जनों ने मिलकर हत्या कर दी और बाद में उसे फंदे से लटका दिया स घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार चल रहे हैं स वहीं दूसरी ओर 4 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं
गौरतलब है कि 16 नवंबर को घटना के बाद मृतका के पिता की ओर से घटना के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया था सरिपोर्ट में आरोप लगाया था कि मंगल विहार कॉलोनी मृतका नेहा कौशिक का गत वर्ष 20 नवंबर को राधा बिहारी रोड गल्र्स स्कूल के पास सर्वेश शर्मा उर्फ बिट्टू के साथ विवाह संपन्न हुआ थास विवाह में मृतका के पिता की ओर से हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया थास
रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि नेहा को उसका पति सर्वेश ससुर शेखर सास राधा ननंद सोनम दहेज में कार की मांग करते थे इस बात को मृतका के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करते थे स इस संबंध में कई बार नेहा ने अपने परिजनों को बताया थास मृतका के परिजनों की ओर से कई बार समझाइश का प्रयास भी किया लेकिन ससुरालीजन नेहा के साथ मारपीट तथा प्रताडि़त करने से बाज नहीं आएस
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भाई दूज के दिन नेहा ने फोन कर अपने पिता को बताया कि उसे पीयर नहीं जाने देने तथा कार की मांग को लेकर ससुराली जनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी हैस उसके बाद मंगलवार को जब नेहा की छोटी बहन राजी खुशी लेने उसके पहुंची तो उसके यहां ससुराल के पास पड़ोसियों ने घटना के बारे में जानकारी दीस घटना के बाद से ही सभी ससुराली जन मकान से ताला लगाकर फरार चल रहे हैंस खास बात तो यह है कि ससुराली जन मृतका के शव को लेने नहीं आए ऐसे हालातों में मृतका के परिजनों को ही अंतिम संस्कार करने को मजबूर होना पड़ास
पीडि़त परिजनों ने बताया कि 4 दिन बाद भी एक भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है स पीडि़ता के परिजनों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक से मृतका को न्याय दिलाने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैस मामले में अनुसंधान अधिकारी सीओ राजकुमार शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है सआरोपियों की तलाश की जा रही हैस शीघ्र गिरफ्तारी होगी स