
पुलिस पर फायरिंग में था शामिल
dholpur. राजाखेड़ा थाना पुलिस बसई घियाराम एनकाउंटर के बाद लगातार लग रहे आरोपों के बाद छवि सुधार के लिए बदमाशों पर कार्रवाई में जुटी हुई है। रविवार को भी कार्रवाई करते हुए 8 मई को रामदत्त के अड्डे पर पुलिस रेड के दौरान भारी फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश रामदत्त उर्फ सोनू चम्बल गिरोह का सदस्य है जिस पर धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा की ओर से 15 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई को तेज किया गया है जिसके लिए गठित विभिन्न टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। जिसके चलते ही इनामी बदमाश थानसिंह पुत्र कल्याणसिंह ठाकुर निवासी सदापुर राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी माघव को एनकाउंटर के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दूसरे आरोपी श्यामलाल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
टास्क फोर्स के नेतृत्व में हुई थी मुठभेड़
यादव ने बताया कि 8 मई को पुलिस हेडक्वार्टर जयपुर से सूचना मिली कि सदापुर के जंगलों में एक झोपड़ी में 5-6 बदमाश हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे पुलिस की टीमें मौके पर भेजी जहां उन्होंने झोपड़ी को चारों ओर से घेराबंदी कर लिया जिसमें पता चला कि रामदत्त ठाकुर के साथ 5-6 अन्य व्यक्तियों के पास हथियार होने की सूचना है। पुलिस ने अड्डे को घेरा लेकिन मौजूद 5-6 बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर बीहड़ का लाभ उठाकर मौके भाग फायरिंग करते हुए भाग निकले थे।
Published on:
09 Jun 2025 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
