
पुलिस ने छह माह में 53 इनामी बदमाशों को खिलाई जेल की हवा
पुलिस ने छह माह में 53 इनामी बदमाशों को खिलाई जेल की हवा
- वांछित अपराधियों के खिलाफ चला रखा विशेष अभियान
- तीन राज्यों के इनामी अपराधी केशव गुर्जर की भी तलाश, 1.15 लाख रुपए का इनामी है बदमाश
#crime news dholpur: धौलपुर. पुलिस ने अब विभिन्न प्रकरणों में छिप कर रह रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सख्त कर दी है। पुलिस ने जिलेभर में वांछित फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी का नतीजा है कि मई से अक्टूबर माह बीते छह माह में पुलिस वांछित चल रहे करीब 53 इनामी अपराधियों को जेल की हवा खिला चुकी है।
उधर, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पकड़े नहीं गए अपराधियों पर इनाम घोषित करवाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित कर रखा है जिससे इनकी धरपकड़ में तेजी लाई जा सके। हालांकि, अभी तक कई मोटे इनाम राशि वाले अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इसमें जिले का सर्वाधिक इनामी अपराधी केशव गुर्जर भी शामिल है। जो शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद डांग इलाके से भाग निकला। आरोपी पर राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से कुल एक लाख 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
4 माह में 66 वारंटी व 10 भगौड़ेपुलिस ने जिले जुलाई माह से वांछित स्थायी वारंटी व भगौड़े अपराधियों के खिलाफ शुरू किए विशेष अभियान में करीब 80 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इसमें जुलाई से 31 अक्टूबर तक 66 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। इसी तरह जाप्ता फौजदारी की धारा 299 के तहत कार्रवाई कर 10 भगौड़ों को भी पकडऩे में कामयाबी मिली है। थानों से मंगाए जा रहे फरार अपराधियों के नामफरार अपराधियों पर नकेल कसी जा सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बीते कुछ समय से लगातार थाने इलाके के फरार वांछित अपराधियों को चिह्रित कर नाम मंगाए जा रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से दो माह में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 40 से अधिक अपराधियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है। जिले के टॉप टेन अपराधीअपराधी नाम प्रकरण दर्ज घोषित इनामकेशव गुर्जर 36 1.15 लाख रुपएशीशराम गुर्जर 10 35 हजार रुपएमेम्बर जाट 07 15 हजार रुपएरामगोपाल गुर्जर 05 12 हजार रुपएदारा सिंह गुर्जर 10 8 हजार रुपएचंद्रभान गुर्जर 12 5 हजार रुपएविनोद पण्डित 07 5 हजार रुपएमोनू गुर्जर 05 2 हजार रुपएसुरेन्द्र गुर्जर 05 1 हजार रुपए(स्रोत: पुलिस अधीक्षक कार्यालय)-
वांछित चल रहे इनामी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। बीते चार माह में 53 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र से लम्बे समय से फरार अपराधियों पर इनाम रखवाने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है। जिससे अधिक से अधिक कार्रवाई हो सकें।- धर्मेन्द्र संह, पुलिस अधीक्षक धौलपुर
Published on:
06 Nov 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
