21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस स्टाफ ने रसोइया की दो बहनों का भरा मायरा

बाड़ी पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जब बाड़ी कोतवाली में रसोइया का काम करने वाले महेंद्र की दो बहनों की शादी में मायरा भरने के लिए कोतवाली स्टाफ पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

- 41 हजार नकद, कपड़े समेत अन्य सामान दिया

dholpur, बाड़ी पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जब बाड़ी कोतवाली में रसोइया का काम करने वाले महेंद्र की दो बहनों की शादी में मायरा भरने के लिए कोतवाली स्टाफ पहुंचा। जानकारी के मुताबिक बाड़ी कोतवाली में रसोइया का काम करने वाले महेंद्र सिंह की दो बहनों की शादी है जिसमें पुलिस ने सहयोग किया।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने आपस में धनराशि एकत्रित कर सोमवार शाम गांव उमरेह में उनकी कोतवाली में काम करने वाले महेंद्र सिंह की दोनों बहनों का मायरा भरा। उपनिरीक्षक हरवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उमरेह गांव स्थित महेंद्र के घर पहुंची। टीम ने दोनों बहनों की शादी के लिए 41 हजार की नगद राशि के साथ शादी में कपड़े और अन्य उपहार भी भेंट किए। महेंद्र सिंह कई वर्षों से थाने में भोजन बनाते हैं, वह पुलिस अधिकारियों और जवानों को आत्मीयता से भोजन कराते हैं। पुलिस अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि महेंद्र उनके परिवार का सदस्य है, इसलिए उनकी बहनों की शादी में सहयोग करना उनका कर्तव्य है। पुलिस की इस पहल पर ग्रामीणों ने सराहना की।