एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में बजरी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुबह 4 बजे से सीओ सिटी मुनेश मीना के नेतृत्व में कोतवाली, निहालगंज और सदर थाना पुलिस ने बजरी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। धौलपुर पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंबल चेक पोस्ट तक बजरी कारोबारी का पीछा किया।
पुलिस को पीछे देख ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी लेकर आ रहे आरोपी वापस मध्य प्रदेश की ओर भाग गए। इसी बीच पुलिस को पीछे देख एक बजरी कारोबारी बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोडक़र फरार हो गया। जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया।
कोतवाली टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि एसपी के निर्देशन में राजस्थान की सीमा में होकर निकल रहे बजरी से भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बजरी निकासी रोकने के लिए मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर भी भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बजरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
एमपी बॉर्डर तक किया था पीछा सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बजरी माफिया का मध्य प्रदेश सीमा में पीछा किया। सूत्रों के पुलिस ने 3 ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी। हालांकि इसको लेकर पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं बताया है।