
पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की कार्रवाई, मचा हड़कंप
पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की कार्रवाई, मचा हड़कंप
, 168 पब्बा किए बरामद.
पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर की गई थी कार्यवाही।
धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के द्वारा अवैध शराब रखने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान देवेंद्र कुमार शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल बदन सिंह ने कार्यवाही करते हुए मुलजिम भगवान सिंह पुत्र विजेंद्र जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी दनगश का पुरा घड़ी सांदरा थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर को गुरुद्वारा चौराहा धनोरा रोड पर गिरफ्तार किया गया। उक्त मुलजिम भगवान सिंह के कब्जे से अवैध देसी शराब के 56 पव्वे मार्क हीर रांझा देसी मदिरा को बरामद किया गया जिसके चलते पुलिस द्वारा एक्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल होतम सिंह ने कार्यवाही करते हुए मुलजिम मुकेश पुत्र रोशन सिंह जाति कुशवाह उम्र 32 वर्ष निवासी कछपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को तकीपुर चौराहे पर गिरफ्तार किया जिसे लेकर एक्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है उक्त मुलजिम मुकेश से 58 पव्वे हीर रांझा मार्क के बरामद किए गए कार्यवाही जारी रखते हुए बुधवार को बदन सिंह हेड कॉन्स्टेबल ने कार्यवाही करते हुए मुलजिम रघुवीर पुत्र ग्यासी राम उम्र 24 साल जाती कुशवाह निवासी मुसल पुर थाना कंचनपुर जिला धौलपुर के कब्जे से देशी शराब के 54 वे बरामद किए उक्त सभी मामलों में पुलिस द्वारा प्राथमिकता दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
Published on:
19 Aug 2021 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
