21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति, योगेश एएसआई और दो अन्य बने हैड कांस्टेबल

धौलपुर. जिल पुलिस के तीन कार्मिकों को उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए उन्हें महकमे की ओर से गठित कमेटी ने पुरस्कार एवं पदोन्नति प्रदान की है। इसमें हैड कांस्टेबल योगेश कुमार को सहायक उपनिरीक्षक एवं कपिल शर्मा व नरेन्द्र सिंह को हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Policemen got promotion for excellent work, Yogesh ASI and two others became head constables

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति, योगेश एएसआई और दो अन्य बने हैड कांस्टेबल

धौलपुर. जिल पुलिस के तीन कार्मिकों को उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए उन्हें महकमे की ओर से गठित कमेटी ने पुरस्कार एवं पदोन्नति प्रदान की है। इसमें हैड कांस्टेबल योगेश कुमार को सहायक उपनिरीक्षक एवं कपिल शर्मा व नरेन्द्र सिंह को हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति दी है। गौरतलब रहे कि उक्त पुलिसकर्मियों का तत्कालीन एसपी धर्मेन्द्र सिंह के समय इनामी दस्यु केशव गुर्जर समेत गिरोह के अन्य सदस्यों को पकडऩे में मुख्य भूमिका निभाई थी। गौरतलब रहे कि हैड कांस्टेबल योगेश पूर्व में भी पदोन्नति प्राप्त कर चुके हैं। तत्कालीन एसपी केसर सिंह शेखावत के समय बजरी माफिया के साथ पचगांव चौकी के पास मुठभेड़ हुई थी। एसपी गाड़ी पर बजरी माफिया ने टे्रक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर कांस्टेबल योगेश ने डीएसटी के गाड़ी से छलंाग लगाकर मुकाबला किया। जिस पर उन्हें हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिली थी। उक्त पुलिसकर्मी जल्द पीसीसी के लिए जाएंगे।