17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढे और दर्द देते स्पीड ब्रेकर….ये है गौरव पथ

टूटी सडक़ें, डिवाइडर से बाहर झांकती शाखाएं और क्षतिग्रस्त जालियां और क्षतिग्रस्त स्पीडब्रेकर...ये हाल किसी ग्रामीण क्षेत्र का नहीं बल्कि जिला मुख्यालय स्थित गौरव पथ का है जो किसी शहर की सबसे खूबसूरत और बढिय़ा सडक़ का दर्जा मिला होता है।

3 min read
Google source verification
गड्ढे और दर्द देते स्पीड ब्रेकर....ये है गौरव पथ

गड्ढे और दर्द देते स्पीड ब्रेकर....ये है गौरव पथ

धौलपुर. टूटी सडक़ें, डिवाइडर से बाहर झांकती शाखाएं और क्षतिग्रस्त जालियां और क्षतिग्रस्त स्पीडब्रेकर...ये हाल किसी ग्रामीण क्षेत्र का नहीं बल्कि जिला मुख्यालय स्थित गौरव पथ का है जो किसी शहर की सबसे खूबसूरत और बढिय़ा सडक़ का दर्जा मिला होता है। लेकिन धौलपुर शहर में गौरव पथ मान-सम्मान को घटा रही है और बाहर से आने वाले मेहमान तो सवाल खड़ा कर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह सडक़ दर्द देने से भी नहीं चूक रही है। जगह-जगह हो रहे गड्ढे और ऊंचकती हुई बाइक व स्कूटी जैसे वाहनों पर सवार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। पुराना नगर परिषद कार्यालय मोड फिर आगे फव्वारा सर्किल और घंटाघर और जुबली हॉल सर्किल के पास होते हुए निकलते पर लोग आउच... बोल पड़ते हैं। हालांकि, गौरव पथ की दोनों लेन की हालत खराब है लेकिन पुरानी नगर परिषद कार्यालय से जाने वाला रास्ते की हालत नाजुक है। खास बात ये है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं लेकिन इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। खामियाजा आमजन और वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है। जबकि संभाग मुख्यालय भरतपुर का गौरव पथ देखकर लगता है कि किसी हाइवे पर वाहन चल रहा है। स्थानीय अधिकारी संभाग मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में आएदिन शामिल होते हैं लेकिन इसके बाद भी अपने शहर के गौरव पथ का इलाज नहीं कर पा रहे हैं।


गड्ढे कर रहे परेशान, स्पीड ब्रेकर बढ़ा रहे मर्ज

गौरव पथ का हाल बेहाल है। विशेष कर हरदेव नगर से पुरानी नगर पालिका होते हुए जुबली हाल की तरफ जाने वाले रास्ते का। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। कुछ गड्ढों में गत दिनों मुंह दिखाई के लिए गिट्टियां डाली लेकिन वे निकल-निकल कर बाहर आ रही हैं। जिससे वाहन चालक परेशान हैं। गड्ढों के साथ इस मार्ग पर जगह-जगह लगे स्पीड ब्रेकर भी वाहन चालकों को दर्द दे रहे हैं। गड्ढों की वजह से वाहन चालक कई दफा बच कर निकलने का प्रयास करते हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर उन्हें उछाल ही देता है। जिससे कमर दर्द की परेशानी बढ़ी है। स्पीड ब्रेकर भी बीच-बीच में टूट गए हैं। कुछ में तो कील बाहर निकल रही है जो परेशानी का सबब बना हुई है।

झाडिय़ों की नहीं कटिंग, वाहनों से टकराती हैं शाखाएं

गौरव पथ मार्ग पर पुरानी नगर पालिका भवन से पहले और सिटी जुबली हॉल के पीछे तक डिवाइडर के बीच में विभिन्न प्रजातियों पेड़ लगे हुए हैं। लेकिन इन पेड़-पौधों की समय पर कटिंग नहीं होने से यह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। डिवाइडर से हरियाली बाहर सडक़ पर निकल आई है। कई शाखाएं तो वाहन चालकों के मुंह और हाथ इत्यादि से टकरा कर चोटिल कर चुकी हैं। जिम्मेदार नगर परिषद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं देने से गौरव पथ की हरियाली बेतरतीब हो चुकी है।

गौरव पथ से गुरुद्वारे की सडक़ का पूजन होकर रह गया

गौरव पथ से गुरुद्वारे की तरफ जा रही सडक़ की हालत खस्ताहाल है। इस सडक़ पर भारी ट्रेफिक रहता है और जिला अस्पताल और गौरव पथ होते हुए जाने वाला ट्रेफिक इस रास्ते से निकलता है। ये रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है जबकि यह नगर परिषद क्षेत्र की वर्तमान में व्यस्त सडक़ों में है। गत जून माह में सडक़ निर्माण के लिए करीब 49 लाख रुपए ठेका हुआ था, जिसके बाद नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया लेकिन अभी तक एक गड्ढा भी नहीं भर पाया है। बरसात से पहले सडक़ बनाने का दावा था लेकिन अब तो मानसून भी विदा हो गया। लेकिन लोगों को गहरे गड्ढों से राहत नहीं मिल पाई है।