21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मचकुण्ड रोड के गड्ढे भरे, नगर परिषद ने सफाई कराई शुरू

धौलपुर. मचकुण्ड रोड पर फैली अव्यवस्था और जगह-जगह हो रहे गड्ढों को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सुध ले ली। शुक्रवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारी यहां मचकुण्ड रोड पर सफाई करते और झाडिय़ों को हटाते नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification
Potholes on Machkund Road filled, Municipal Council started cleaning

मचकुण्ड रोड के गड्ढे भरे, नगर परिषद ने सफाई कराई शुरू

धौलपुर. मचकुण्ड रोड पर फैली अव्यवस्था और जगह-जगह हो रहे गड्ढों को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सुध ले ली। शुक्रवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारी यहां मचकुण्ड रोड पर सफाई करते और झाडिय़ों को हटाते नजर आए। उधर, विद्युत निगम की ओर से भूमिगत केबिल बिछाने के लिए खोद कर डाले गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया। मौके पर पड़ी मिट्टी को ट्रेक्टर-ट्रॉली से लदवा कर हटवाया। गौरतलब रहे कि पत्रिका ने 31 अगस्त के अंक प्रमुखता से ‘अधूरी तैयारियां: बीस दिन बाद लगना है देवछठ का लक्खी मेला, अभी तक नहीं भर पाए गड्ढे’ खबर प्रकाशित की थी।

गौरतलब रहे कि जिले का सबसे बड़े देवछठ मेला और पहाड़ वाले बाबा के उर्स काउ आगामी दिनों में आयोजन होगा। मेले में अब के 19 दिन शेष बचे हैं। लेकिन मचकुण्ड रोड पर प्रशासन के ध्यान नहीं देने से यहां अव्यवस्था बनी हुई थी। तीर्थराज मचकुण्ड की तरफ जाने वाला आईटीआई मोड़ खुदा पड़ा हुआ था। यहां विद्युत निगम की ओर से कई दिनों से भूमिगत लाइन डाली जा रही थी जिसके चलते यहां पर कई फीट गहरे गड्ढे हो रहे थे। पत्रिका ने इसको लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते हुए बताया कि ये गड्ढे और अव्यवस्था देवछठ मेला के दौरान रंग में भंग में नहीं डाल दे। जिसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन हरकत में दिखा। आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद अधिकारी नींद से जागे और मार्ग पर सडक़ किनारे सफाई कार्य शुरू कराया। उधर, विद्युत निगम की ओर से खुदे पड़े गड्ढों को जेसीबी से मिट्टी डालकर बंद करवा दिया। यहां फैली मिट्टी भी हटवा कर एक तरफ किया जिससे आवागमन बाधित न हो।