
- चंबल की धरा पर उजाले की प्रभात
- प्रभात फेरी की कोर्ट परिसर से हुई शुरुआत
धौलपुर. धौलपुर ने सोमवार को अपने 44वें स्थापना दिवस को गौरव, उत्साह और विकास की झलकियों के साथ मनाया। जहां एक ओर अतीत की गूंजों में बीहड़ और बागियों की कहानियाँ दबी हैंए वहीं अब वर्तमान में बाघों की दहाड़ें, बॉलीवुड की रुचि और नीति आयोग से मिले सम्मानों ने इस रिले को राजस्थान के सबसे तेजी से उभरते जिलों में शुमार कर दिया है।
मंगलवार सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी की शुरुआत से दिन का शुभारंभ हुआ। इस प्रभात यात्रा में सरकारी अधिकारियों से लेकर छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसीए, स्काउट.गाइड, पुलिस और आम नागरिकों ने कदम से कदम मिलाए। स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त धौलपुर के संदेश के साथ निकली यह फेरी जिले के बदलते मानस की प्रतिनिधि बन गई। कचहरी प्रांगण से जिला कलक्ट्रेट तक निकाली गई प्रभात फेरी केवल एक परंपरागत आयोजन नहीं, बल्कि जिले के विकास पथ पर चलने की एक प्रतीकात्मक यात्रा थी। इस प्रभात फेरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना और उपखंड अधिकारी डॉ.साधना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Published on:
15 Apr 2025 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
