
सोमबार से लगेगी कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज
सोमबार से लगेगी कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज
हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर तथा बुजुर्गों व गंभीर रोगों से ग्रस्त को किया जाएगा शामिल
covid vaccine preparation dosage news धौलपुर. कोविड की तीसरी लहर से बचाव की लड़ाई में धौलपुर जिले में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शुरू हो जाएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग चिकित्सक की सलाह पर प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज के रूप में कोवैक्सीन और कोविशील्ड ही लगेगी। प्रिकॉशन डोज सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित गंभीर बीमारी से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चिकित्सक की सलाह पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए ऐसे लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्हें दोनों डोज के 273 दिन यानी 39 सप्ताह अथवा 9 माह बीत चुके हैं, उन्हीं को यह वैक्सीन लगेगी। प्रिकॉशन डोज की खुराक लेने वालों के लिए किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। जिन लाभार्थियों को पहले जो वैक्सीन लगी है, वही उन्हें प्रिकॉशन डोज के रूप में लगेगी। उन्होंने बताया प्रिकॉशन डोज जिला मुख्यालय पर श्याम कॉम्प्लेक्स नगर परिषद रोड तथा आनन्दपुर ट्रस्ट बाड़ी रोड 132 केवी के सामने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। लाभार्थी पूर्व में भी कोविन पोर्टल से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर सकेंगे।
बच्चों को वैक्सीन लगाना जारी
धौलपुर. रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रविवार को भार्गव वाटिका में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह ने अपनी बेटी को वैक्सीन लगवाई। कुशवाह ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन ही एक बड़ा उपाय है। अभिभावक अपने बच्चों को शीघ्र वैक्सीन लगवाएं। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन के अलावा सीधे शिविर में आधार कार्ड अथवा स्कूल का पहचान-पत्र के साथ निर्धारित शिविरों एवं सरकारी, निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी सचिव संजीव श्रीवास्तव, रोटरी अंतराष्ट्रीय प्रान्तपाल विमल भार्गव, बसन्त अग्रवाल, प्रियंका त्रिपाठी, रोहिल सरीन, माहिर हसन रिजवी, जिला कांग्रेस महासचिव दुर्गेश श्रीवास्तव, विनोद अग्रवाल, नरेंद्र तोमर, मीनल भार्गव आदि मौजूद रहे। धौलपुर. भार्गव वाटिका में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाते हुए।
Published on:
09 Jan 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
