18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक स्पॉट्स से निपटने की तैयारी, एनएचएआई करेगी सुधार

क स्पॉट समेत अन्य खामियों पर सुधारने के लिए एनएचएआई समेत अन्य एजेंसियों को निर्देश दिए गए। बता दें कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर करीब 32 चिह्नित ब्लैक स्पॉट हैं। जिनकी खामियों से कई दफा हादसों में लोग जान गवा चुके हैं।

3 min read
Google source verification
ब्लैक स्पॉट्स से निपटने की तैयारी, एनएचएआई करेगी सुधार Preparations to deal with black spots, NHAI will improve them

- जिले में तीनों हाइवे पर 32 चिह्नित ब्लैक स्पॉट

- दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखाकर चालकों को किया जाएगा सावचेत- बीते साल सडक़ हादसों में जिले में 232 की मौत

धौलपुर. जिले के गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते साल 232 लोगों ने सडक़ों हादसों में जान गवाई। हादसों को रोकने के लिए हाल मे जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सडक़ सुरक्षा समिति की हुई बैठक में ब्लैक स्पॉट समेत अन्य खामियों पर सुधारने के लिए एनएचएआई समेत अन्य एजेंसियों को निर्देश दिए गए। बता दें कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर करीब 32 चिह्नित ब्लैक स्पॉट हैं। जिनकी खामियों से कई दफा हादसों में लोग जान गवा चुके हैं। जिला कलक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को इन ब्लैक स्पॉट्स को गंभीरता से लेते हुए सुधार के निर्देश दिए। जिस पर एनएचएआई अधिकारियों ने हाइवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर साइनेज और स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने की बात कही। जिला कलक्टर ने दुर्घटना संभावित स्थानों पर आमजन को चेताने के लिए क्षतिग्रस्त वाहन डिस्प्ले करने और बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हाइवे पर कई स्थानों पर साइनेज बोर्ड नजर नहीं आते हैं। जिससे वाहन चालक को ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी नहीं हो पाती है। बैठक में हाइवे को जोडऩे वाली टी-जंक्शन और वाई जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए हैं।

तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां है ब्लैक स्पॉट

जिले से गुजर रहे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर दो दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं। इसमें सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी पर हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एमपी की तरफ सागरपाडा, नारायण ढाबा, सदर थाना, महाराजपुरा चौराहा, तोर तिराहा, सूआ का बाग चौराहा, मनियां हिनौता चौकी व बरैठा चौराहा है। इसी तरह एनएच 11बी पर कलक्ट्रेट कार्यालय, जगदीश तिराहा, आईटीआई मोड, 132 केवी मोड, झोर मोड, हाउसिंग बोर्ड चौकी, मेडिकल कॉलेज चौराहा, रोनक ढाबा छाबनी मोड, चांदपुर वाले बाबा की मजार के पास, विश्नोंदा मोड, निभी का ताल, हुसैनपुर मोड, खानपुर, सरमथुरा स्टोन कंपनी बाड़ी, रूंध का पुरा, दौऊपुरा बस स्टैंड, चिलाचौंद, खरैर नदी, बथुआ खोह एवं एनएच 123 पर जाखी एवं पुरैनी के बीच का इलाका, करीमपुर पेट्रोलपंप, सैंपऊ तिराहा, रजौरा खुर्द व कैंथरी शामिल हैं।

जिले में बीते दो साल में 454 ने गवाई जान

जिले में सडक़ हादसों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साल 2023 में 408 सडक़ हादसों में 220 ने दम तोड़ा और 363 घायल हो गए। जबकि बीते साल 2024 में 398 सडक़ दुर्घटनाओं में 232 ने जान गंवाई और 379 घायल हुए। साल 2023 में तीनों एनएच पर 132 और 2024 में 149 लोगों ने जान से हाथ धोया। इसमें सर्वाधिक हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-ग्वालियर पर हुए। दूसरे नम्बर पर एनएच 11बी और तीसरे पर एनएच 123 रहा।

एनएन 44 पर दबने से हादसे की आशंका

राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालियर-आगरा पर शहर से आगरा की तरफ जाने वाली लेन पर कुछ स्थान पर सडक़ के साइड से दबने से हादसे की आशंका बनी रहती है। ओवरलोड वाहनों से एक ही सडक़ ऊंची-नीची हो गई है। वहीं, एनएच 44 पर कुछ स्थानों पर डिवाइडर क्षतिग्रस्त और सागरपाडा की तरफ डिवाडइर पर रैलिंग नहीं होने से लोगों के हाइवे क्रॉस करने से हादसे की संभावना बनी रहती है।

नो वेंडर जोन, फिर भी खड़े हो रहे वाहन

शहर में कलक्ट्रेट के सामने वाला स्थान ब्लैक स्पॉट में शामिल है। इसकी वजह यहां कुछ ही दूरी की सडक़ पर दो-तीन कट होना और साथ ही मुख्य सडक़ पर वाहनों के खड़ा होना है। जबकि उक्त इलाका नो वेंडर जोन है। कलक्ट्रेट के सामने की तरफ लेन पर एक हिस्सा पूरी तरह वाहन पार्किंग में इस्तेमाल हो रहा है। जिससे यहां जाम की स्थिति बनती है।

लाखों का खर्चा फिर भी नहीं सुधरी ट्रेफिक लाइट

शहर के व्यस्त वाटरवक्र्स चौराहे पर हादसों को रोकने के लिए हाल में दूसरी दफा नई ट्रेफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन इसके बाद भी ट्रेफिक लाइट व्यवस्थित नहीं है। कभी इसकी टाइमिंग गड़बड़ा जाता है तो कभी ये बंद पड़ी रहती हैं। वहीं, ट्रेफिक प्वाइंट होने के बाद भी यहां यातायात कर्मी कम नजर आते हैं। इससे चौराहे पर अव्यवस्था बनी रहती है। हाइवे से गुजर रहे वाहनों के लगातार निकलने से शहर के वाहन चालकों को निकलने में परेशानी आती है। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को ट्रेफिक लाइट सही कराने के निर्देश दिए हैं।

- सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट्सों में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। हादसों को रोकने के लिए हाइवे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में साइनेज और स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने को कहा है। साथ ही कुछ स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खड़ा करने के निर्देश दिए हैं जिससे लोग इन हादसों को लेकर सबक ले सकें।

- श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर