17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज के सफर में समस्या पर दबाए लाल बटन, कंट्रोल रूम से मिलेगी मदद

- रोडवेज की नई बसों में हर सीट पर यात्रियों को दी सुविधा - अब यात्रियों को बस में मिलेगी पूरी सुरक्षा - यात्री के तीन सेकेण्ड तक दबाने पर बटन करेगा काम  

2 min read
Google source verification
Press the red button in case of problem while traveling on roadways, you will get help from the control room.

रोडवेज के सफर में समस्या पर दबाए लाल बटन, कंट्रोल रूम से मिलेगी मदद

अम्बर अग्निहोत्री

धौलपुर. रोडवेज में यात्रियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से बसों में सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रोडवेज बसों में सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसी के तहत अब बसों में इमरजेंसी स्थिति के लिए पैनिक बटन लगाए गए जो यात्रियों की मदद करेंगे। डिपो की नई बसों में ये बटन लगकर आया हुआ है। वहीं पुरानी बसों में लगाने के लिए रोडवेज मुख्यालय ने इसका टेंडर दे दिया है।

रोडवेज की नई 8 बसों में यात्रा करने वाले यात्री आपातकालीन स्थिति में अब बसों में पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही अन्य बसों में इसका जल्द ही यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं यात्री टिकट बुक कराने के बाद बस की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और बस छूटने का डर भी नहीं रहेगा। रोडवेज प्रशासन ने बसों में पैनिक बटन लगाने का टेंडर दिल्ली की मैसर्स टेलीकम्युनिकेशन कसंल्टेंट्रस लिमिटेड ने इसे लगाने का काम लिया है। धौलपुर डिपो की बसों में जल्द ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। अगले दो महीने में रोडवेज और अनुबंध पर चल रही बसों में पैनिक बटन लग जाएगा। अगले दो महीनें में सभी बसों में ये पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी।

यात्री ऐसे जान सकेंगे, बस की लाइव लोकेशन

इमरजेंसी में बटन का इस्तेमाल करने के साथ यात्री इस सिस्टम के जरिए बस की लाइव लोकेशन भी जान सकेंगे। इसके लिए बस में वीटीएस लगाया जा रहा है। लाइव लोकेशन का लिंक रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकिट बुक कराने वाले यात्री को मोबाइल पर मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने पर बस की लाइव लोकेशन और संबंधित टिकिट बुकिंग स्टैंड पर बस के पहुंचने का समय बताया जाएगा।

ऐसे काम करेगा पैनिक बटन

- रोडवेज की बस में सीट के पीछे लाल रंग का पैनिक बटन होगा

- तीन सेकेण्ड तक दबाते ही सॉफ्टवेयर सीधा कंट्रोल रूम पर मैसेज पहुंचेगा

- बस में खतरा महसूस होने पर यह बटन दबाया जा सकेगा

- संबंधित बस की लोकेशन का पता लगाया जाएगा

- पैनिक बटन, वीक ट्रैकिंग सिस्टम से भी जुड़ा होगा

- सूचना जुटाकर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी

- रोडवेज की नई बसों में पैनिक बटन लगाया गया है। पुरानी में इसे लगाने का काम शुरू होने के लिए फर्म ने टेंडर लिया है। जल्द ही यात्रियों को इसका लाभ मिलेंगा। आपातकालीन स्थिति में वह इसका प्रयोग कर सकते है।

- पुनीत द्विवेदी, प्रबंधक संचालन रोडेवेज कार्यशाला, धौलपुर