
ई-वेस्ट का करना होगा उचित निस्तारण, तभी बचेगा पर्यावरण,ई-वेस्ट का करना होगा उचित निस्तारण, तभी बचेगा पर्यावरण,ई-वेस्ट का करना होगा उचित निस्तारण, तभी बचेगा पर्यावरण
ई-वेस्ट का करना होगा उचित निस्तारण, तभी बचेगा पर्यावरण
सीएससी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन जागरुकता को लेकर दी जानकारी
धौलपुर. कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से जिले भर के सीएससी केंद्रों पर एक से 15 फरवरी तक स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा का मनाया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन के संबंध में जागरूक किया गया। आनन्द नगर स्थित सीएससी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक केशर खान ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लम्बे समय तक प्रयोग करने के बाद उसको खराब होने अथवा बदलने पर दूसरा नया उपकरण प्रयोग में लाते हैं, तो इस अनुपयोगी खराब उपकरण को ई-वेस्ट कहा जाता है। जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, प्रिंटर्स, फोटोकॉपी मशीन, इन्वर्टर, यूपीएस, एलसीडी, टेलीविजन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, डिजिटल कैमरा आदि। इस अनुपयोगी सामान को फेंकने या जलाने से पर्यावरण एवं आम जनता के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। सीएससी प्रबंधक वित्तीय समावेशन अम्बे गर्ग ने कहा कि ई-वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। अधिक समय तक चलने वाली वस्तुओं की कम कीमत रखकर इनके दोबारा प्रयोग को बढ़ावा देकर ई-कचरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। इससे गरीब और निम्न आय वाले लोगों की पहुंच भी महंगी वस्तुओं तक हो पाएगी।सीएससी समन्यवक दीपेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता बनाई रखनी चाहिए। ई-वेस्ट के उचित निस्तारण की व्यवस्था करनी चाहिए। सीएससी संचालक कपिल परमार ने कहा कि ई-वेस्ट को जलाने या कचरे में फेकने से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है। हमें ई-वेस्ट को सही तरीके से रिसाइकिल करना चाहिए। इस अवसर पर रोतास, नवीन कुमार, आकाश जायसवाल, अर्पित जोशी आदि सीएससी संचालक उपस्थित रहे।
Published on:
03 Feb 2022 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
