29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से आमजन परेशान- जिला प्रभारी

धौलपुर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस की ओर से दस से बारह बजे तक सरीन पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन गुलाब बाग पर महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी ललित यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से साइकिल रैली निकाली गई।

2 min read
Google source verification
Public upset due to increase in the price of trolium substances - District in-charge

ट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से आमजन परेशान- जिला प्रभारी

ट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से आमजन परेशान- जिला प्रभारी

- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
धौलपुर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस की ओर से दस से बारह बजे तक सरीन पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन गुलाब बाग पर महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी ललित यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से साइकिल रैली निकाली गई। विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर शिवचरण सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस सचिव व प्रभारी ललित यादव के नेतृत्व में साइकिल मार्च सरीन पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो पैलेस रोड, सब्जी मंडी, लाल बाजार, जगन चौराहे होता हुए नगर परिषद तक निकाली गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की। जिला प्रभारी यादव ने कहा की महंगाई की मार से आमजन परेशान हैं। मोदी सरकार महंगाई कम करने के नाम पर सरकार में आई थी, परंतु आज महंगाई के कारण आम जरूरत की चीजें आमजन से दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण नौजवान, किसान, मजदूर सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। जिला अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार के मिस मैनेजमेंट की बदौलत सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की सड़कों पर मौत हो गई। केंद्र सरकार मजदूरों को परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं करा सकी। डॉक्टर शिवचरण सिंह कुशवाहा ने कहा की महंगाई का मुख्य कारण कृषि के काले कानून है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में धर्मेंद्र शर्मा, सरपंच राजेश सिकरवार, अमित मुद्गल, एडवोकेट नसरुद्दीन खान, श्यामू पंडित, मुरारीलाल, पंकज तिवारी, एससी विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल जाटव शामिल थे। संचालन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता धनेश जैन ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में ऐतिहासिक वृद्धि के कारण अन्य खाद्य पदार्थों के मूल्यों में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से आमजन का जीवन दूभर हो गया है। इस अवसर पर रवि सिकरवार, छोटला सिंह परमार, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस शेखर सक्सेना, ओबीसी विभाग अध्यक्ष राजेश प्रजापति, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनीश खान, जीतू कंसाना, सुलेमान फारुकी, मुन्ना अब्बासी, आफताब अहमद, आनंद मिश्रा, आजाद खान उस्मानी, मोहित सेन, विनय शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहम्मद फरहत खान, हर्ष चंदेला, प्रशांत शर्मा, बृजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।