13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसी हैड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

dholpur, बाड़ी. उपखण्ड के सदर थाना क्षेत्र के रामसागर चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी के हैड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
RAC head constable dies under suspicious circumstances

आरएसी हैड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

dholpur, बाड़ी. उपखण्ड के सदर थाना क्षेत्र के रामसागर चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी के हैड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक मुन्नीलाल पुत्र उत्तम सिंह राजपूत आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के मझारा गांव का निवासी था और आरएसी छठी बटालियन धौलपुर में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

थाना प्रभारी विजय सिंह छोंकर ने बताया कि सूचना मिली कि रामसागर बांध किनारे लगी चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी हैड कांस्टेबल मुन्नीलाल (५८) पुत्र उत्तम सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई लाखन सिंह पुत्र उत्तम सिंह राजपूत ने तहरीर रिपोर्ट दी है।

चार दिन पूर्व पहले ही आया था घर से ड्यूटी पर

हैड कांस्टेबल मुन्नीलाल चार दिन पूर्व ही घर से ड्यूटी पर लौटा था। किसी प्रकार का घर में कोई झगड़ा नहीं होना बताया। अचानक से परिजनों को सूचना मिली की मुन्नीलाल की मौत हो गई है। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे हैं। बड़े भाई ने लाखन सिंह ने बताया की मुनीलाल के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी हेमकुमारी की शादी हो चुकी है। बेटे प्रदीप और कोमल अपना निजी काम करते हैं।